सर्दियों में चाय पीना किसे नहीं पसंद है सर्दियों में गर्माहट पाने के लिए सभी लोग चाय पीना पसंद करते हैं. आजकल लोग खाने-पीने की चीजों के साथ जमकर एक्सपेरिमेंट भी कर रहे हैं. कोई मसाला डोसा आइसक्रीम रोल बना रहा है, तो कोई जलेबी चाट, कोई मैगी मिल्कशेक बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इन सब एक्सपेरिमेंट के बीच आजकल मक्खन मसाला चाय भी जमकर फेमस हो रही है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों को बनाना है हेल्दी तो उन्हें दें ये 5 तरह के सूप, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

मक्खन मसाला चाय

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है. जिसमें मसाला और ढेर सारा मक्खन डालकर चाय बनाने जाने का एक्सपेरिमेंट किया गया है. आपने इससे पहले मसाला चाय, मस्का चाय या कटिंग चाय के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन मक्खन मसाला चाय के बारे में आपने पहली बार सुना होगा. चलिए जानते है कैसे बनती है मक्खन मसाला चाय.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी जरूरी है Vitamin B9 या Folic Acid, जानें इसके फायदे और स्रोत

घर पर कैसे बनाएं मक्खन मसाला चाय

* मक्खन मसाला चाय बनाने के लिए सबसे पहले बर्तन में दूध उबाल लें.

* जब दूध अच्छे से उबल जाए तो उसमें चाय पत्ती, चीनी और ढेर सारा मक्खन डाल दें.  और इसे उबलने के लिए छोड़ देते हैं.

* जब चाय अच्छी तरह से उबल जाती है तो इसे चाय को कुल्लड़ में डालकर लोगों को सर्व करते है. इस तरह आप मसाला मक्खन चाय चाय का आनंद घर पर बनाकर ले सकते हैं. और अपने घर पर आए मेहमानों को भी इसको पिलाकर आप इसकी वाहवाही लूट सकते हैं.