शायद ही कोई होगा जिसे आम खाना पसंद ना हो क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि आम फलों का राजा होता है. आम के शौकीन जब इसे खाते हैं तो इतना खो जाते हैं कि उन्हें होश ही नहीं रहता है कि वे इसे किस तरह से खा रहे हैं. इसका रस कभी जमीन पर गिरता है, कभी मुंह में बाहरी ओर लग जाता है तो कभी कपड़ों पर गिर जाता है. जमीन का पोछकर और मुंह का पानी से साफ किया जा सकता है लेकिन आम के जिद्दी दाग कपड़ों पर जब गिरते हैं तो बुरी तरह से दाग छोड़ते हैं और इसे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है. मगर यहां हम आपके लिए कुछ उपाय लाए हैं जो आपकी मदद कर सकता है.

यह भी पढ़ें: केमिकल वाले आम को पहचानने के ये हैं 3 आसान तरीके, पहचानें और स्वस्थ रहें

इन 3 तरीकों से कपड़ों से छुड़ाएं आम के जिद्दी दाग

1. सिरका या बेकिंग सोडा

आजतक आपने सिरका/बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाने में जरूर किया होगा. पर क्या आप जानते है कि हम इनका उपयोग जिद्दी दाग को निकालने के लिए भी कर सकते हैं. कपड़े के जिस साइड दाग लगा है वहां सिरका रस को डालकर 5 मिनट तक ऐसे ही रख दीजिए और फिर इसे अच्छे से धो लीजिए. कुछ देर में आप देखेंगे की दाग चला गया है. इसी तरह से बेकिंग सोडा को भी कपड़े पर डालकर दाग को साफ कर सकते हैं. इन दोनों ही चीजों से दाग आसानी से निकल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Mango Benefits: महिलाओं को जरूर खाना चाहिए आम, होते हैं गजब के फायदे

2. हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

एक चम्मच नींबू रस के साथ हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं. फिर दाग वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें. करीब 7 मिनट बाद दाग वाली साइड को अच्छे से साफ कीजिए. कुछ ही देर मे आप देखेंगे कपड़े से दाग चला गया है.

3. रबिंग अल्कोहल से निकालें दाग

साधारण दाग के मुकाबले आम का दाग काफी गाढ़ा होता है. ऐसे में रबिंग अल्कोहल एक घरेलू उपाय है. इसके इस्तेमाल से कपड़े से रंग भी नहीं निकलता है और दाग भी आसानी से निकल जाते हैं. दाग निकालने के लिए रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदें ही काफी है . रबिंग अल्कोहल और नमक का मिश्रण तैयार करके आप इसे दाग पर लगाए और फिर गर्म पानी से धो लें. इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज रोगी ऐसे खाएं आम के पत्ते, Blood Sugar बढ़ने का सोचेगा भी नहीं

नोट: अगर आप इन उपायों को पतले कपड़ों पर अप्लाई करने जा रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें. साथ ही यहां बताई गईं सभी चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी पुष्टि ओपोई नहीं करता है. तो इसपर अमल करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें.