अगर आपको गार्डनिंग (Gardening) करना पसंद है लेकिन बारिश की वजह से आप इसे शुरुआत नहीं कर पा रहे हैं तो आपको हम इन पौधों (Plants) के बारे में बताएंगे. जिसे आप अपने घर के अंदर उगा सकते हैं. इससे बारिश में आपके प्लांट्स को उगने में दिक्कतें नहीं होंगी. बारिश के दिनों में अधिक बारिश जहां पौधों के लिए सही नहीं होते हैं वहीं, कम धूप की वजह से भी पौधे खराब होतें हैं. ऐसे में आप अपने घर में ऐसे पौधों की इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें न ज्यादा धूप और न ज्यादा पानी की जरूरत होती है.

इंडोर प्लांट के देखभाल करने के तरीके बाहरी प्लांट से अलग होते हैं. इसे घर के अंदर आसानी से जीवित रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः गार्डन में उगाएं सरसों का पौधा, खूब होगी पैदावार, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

स्नेक प्लांट

इंडोर प्लांट के लिए स्नेक प्लांट काफी फायदेमंद होता है. यह पौधा हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. इस पौधे की पत्तियां बहुत खूबसूरत लगती हैं. स्नेक प्लांट को ज्यादा पानी या रोशनी की जरूरत नहीं होती है.

जेडजेड प्लांट

जेडजेड प्लांट को पानी की काफी कम मात्रा चाहिए होती है. इस प्यारे पौधे को जीवित रहने के लिए बहुत अधिक रोशनी की जरूरत होती है. इस पौधे को महीने में केवल दो बार पानी देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मच्छरों से हो गए हैं परेशान? तो घर में ये 5 तरह के पौधे लगाएं और पाएं राहत

कैक्टस

कैक्टस के पौधे को उगाना आसान भी है और इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ती. यह पौधा अब इनडोर गार्डनिंग के लिए काफी चलन में है क्योंकि यह सुंदर दिखता है. उन्हें बहुत कम मात्रा में पानी की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ेंः कैसे लगाते हैं इलाइची का पौधा? यहां जाने इसे लगाने का आसान तरीका

सक्यूलेंट्स

सक्यूलेंट्स बहुत खूबसूरत और जिंदा रखने में आसान पौधा है. उन्हें बड़ी मात्रा में पानी की जरूरत नहीं होती है, लेकिन उन्हें अच्छी मात्रा में रोशनी चाहिए होती है. इसलिए, जब आप अपने सक्यूलेंट्स पौधे को घर पर रखें, तो ध्यान रखें कि उसे रोशनी मिले.

यह भी पढ़ेंः घर की छत पर लग सकता है ‘पेठे’ का पौधा? स्वाद और सेहत में होता है जबरदस्त

पोथोस

आप अपने कमरे को कुछ रंग देने की योजना बना रहे हैं तो पोथोस को इनडोर प्लांट के रूप में रखना सबसे अच्छा विचार है. इनकी देखभाल करना आसान होता है. जैसे-जैसे वे तेजी से बढ़ते हैं, समय पर इसे जड़ों से काटकर एक गिलास पानी में डालना बेहतर होता है. जड़ के साथ, वे फिर से पानी में उगेंगे.