आज हम ऐसे समय में आ गए हैं जब लाखों लोग सीधे जमीन से जुड़े नहीं है यानी हम खुद को इमारतों, शॉपिंग मॉल, कार्यालयों आदि से घिरे रहना पसंद करते हैं. लेकिन प्राकृतिक परिवेश में समय बिताने के लिए मुश्किल से ही समय निकालते हैं. यदि आप बाहर नहीं जा सकते हैं, तो सबसे अच्छा विकल्प प्रकृति को घर में ले आना. आप अपना टेरेस गार्डन बनाकर प्रकृति के संपर्क में वापस आ सकते हैं. यह दो उद्देश्यों को पूरा करेगा- आप अपनी छत पर प्रकृति के चिकित्सीय प्रभाव का अनुभव कर सकते हैं और आप अपनी सब्जियां उगा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: जानें घर में धनिया उगाने का आसान तरीका

जैविक सब्जियों वाला छोटा बगीचा होना फायदेमंद हो सकता है. आपके बगीचे की सब्जियां स्टोर से मिलने वाली सब्जियों की तुलना में पोषक तत्वों से अधिक होती हैं. आप साफ सब्जियां खा सकते हैं और कल्पना कीजिए कि आप इससे कितना पैसा बचा सकते हैं. आइए जाने टैरेस वेजिटेबल गार्डन बनाने के टिप्स

1. घर की छत पर सब्ज़ियां लगाने से पहले छत पर एक मोटी प्लास्टिक चादर बिछा दें फिर इटों या लकड़ी के पट्टियों से चारदीवारी बना लें उसमे सामान रूप से मिट्टी बिछा दे और पानी की निकासी भी रखें. छत पर सब्जी लगाने से गर्मी के दिनों में आपका घर भी ठंडा रहता है जिससे आपको काफी राहत मिलेगी.

2. घर के पिछले हिस्से में ऐसी जगह का चुनाव करें जहां सूरज की रोशनी पहुंचती हो क्योंकि सूरज की रोशनी से ही पौधे का विकास संभव है. पौधों को रोज 5-6 घंटे सूरज की रोशनी मिलना बहुत जरूरी होता है. इसलिए गार्डन छांव वाले जगह पर न बनाएं.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: बागवानी के लिए आपके पास जरूर होने चाहिए ये पांच उपकरण

3. छत पर लगी सब्जियों में कोई मंहगी चीज़ों का प्रयोग न करें. पुराने डिब्बें, टोकरियों बड़े गमलों में सब्जियों को लगाए. घर में सब्जियां उगाने से पैसे की तो बचत होती है साथ ही शुद्ध सब्जी मिलती है.

4. बगीचे की सुरक्षा के लिये कंटीले झाड़ी व तार से बाड़ लगाये, जिसमे लता वाली सब्ज़ियाँ लगाये. साथ ही सब्जियो एवं पौधो की देखभाल एवं आने जाने के लिये छत पर छोटे-छोटे रास्ते बनाये.

5. यदि आप व्यवस्था कर सकें तो छत पर प्लास्टिक की मोटी चादर बिछा कर उसी पर तैयार खाद-मिट्टी फैला कर साग वाली सब्जियां, पुदीना, हरा धनिया, सलाद आदि सफलतापूर्वक उगाए जा सकते हैं. बस ध्यान इस बात का रहना चाहिए कि छत पर नीचे कमरों में पानी व सीलन से बचाव के लिए वॉटर प्रूफिंग की व्यवस्था अवश्य कर लें.

6. चुकंदर, बैंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी परिवार के बंदगोभी, फूल गोभी, गांठ गोभी, ब्रसल्स स्प्राउट, ब्रोकली आदि का पौधा एक गमले अथवा बाल्टी में एक ही लगाएं.

मिट्टी तैयार करते हुए उसमें अगर नीम की सूखी पत्तियां डाल दें तो कीड़े नहीं लगेंगे. इसी तरह अगर पौधों में केंचुए नजर आएं तो उन्हें मारे या फेंकें नहीं. ये पौधों के लिए बहुत अच्छे होते हैं.

यह भी पढ़ेंः स्नेक प्लांट क्या है? जान लें गार्डन में इसे लगाने के फायदे

नोटः ये लेख एक सामान्य सुझाव है. छत पर किसी तरह की बड़े गार्डनिंग करने से पहले आप इसके विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें