भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. उनकी होने वाले पत्नी का नाम बुलबुल साहा है. बुलबुल की उम्र 38 साल है. अरुण लाल और बुलबुल दोनों अभी एक साथ रहते है. दूसरी शादी के बाद अरुण और उनकी नई पत्नी बुलबुल पहली पत्नी रीना की देखभाल करेंगी, जो बीमार हैं. अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी. दोनों ने आपसी सहमति से ही तलाक लिया है.

यह भी पढ़ें: क्या आज बोलेगा विराट का बल्ला? देखें RCB vs RR की संभावित प्लेइंग XI

अरुण और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों काफी पुराने दोस्त हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अरुण लाल 2 मई 2022 को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए अरुण लाल को उनकी पत्नी ने भी अनुमति दे दी है. अरुण लाल ने पहली शादी रीना से की थी. दोनों ने आपसी सहमति से ही तलाक लिया है. बताया जा रहा है कि रीना लंबे समय से बीमार चल रही है.

यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: ऋषि धवन ने अजीबो-गरीब फेस शील्ड क्यों पहना? यहां जानें वजह

मिली जानकारी के अनुसार, अरुण लाल ने पहली पत्नी की सहमति के बाद ही दूसरी शादी करने का फैसला लिया है.

अरुण लाल की दूसरी शादी का निमंत्रण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कोलकाता में पीयरलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे. बताया जा रहा है कि अरुण लाल के समय में उनके साथ घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले प्लयेर्स के अलावा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अधिकारियों और उनके परिजनों को शादी निमंत्रण भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: रमजान के पाक महीने में मदीना पहुंचे Babar Azam, आपने देखी क्या Viral Pic

साथ ही नजदीकी मित्रों को निमंत्रण भेजे जाने की खबर है. अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही सगाईं की थी. जबकि दोनों रिलेशनशिप में काफी लंबे समय से है.दोनों अगले महीने इस संबंध को आधिकारिक बना देंगे। बुलबुल साहा एक स्कूल टीचर हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के बाद CSK का भी सफर खत्म? जानें पूरा समीकरण

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अरुण लाल का जन्म वर्ष 1955 में हुआ। अरुण ने शादी के कार्ड भी बांटने शुरु कर दिए हैं. अरुण ने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया था, लेकिन साल 2016 में उन्हें कैंसर हो गया, जिसके बाद उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी. वह क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई के पीछे-पीछे चेन्नई, अब चमत्कार से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद