आज की इस दुनिया में रिश्ते बनाना तो बहुत आसान
हो गया है, लेकिन उन्हें निभा पाना उतना ही मुश्किल हो गया है. आजकल धैर्य नाम की
चीज तो रिश्तों में खत्म ही हो चुकी है और रही बात भरोसे की तो सोशल मीडिया की इस
दुनिया में यह भी बहुत मुश्किल सा हो गया है. इसी के चलते ही तमाम रिश्ते टूट जाते
हैं. इन्ही में से एक रिश्ता है पति पत्नी का रिश्ता. इस रिश्ते में विश्वास होना
बहुत जरूरी है वरना इसे टूटने में देर नहीं लगती है. अक्सर देखा जाता है कि कई बार
ये रिश्ते शक के कारण भी टूट जाते हैं.

ये शक की चिंगारी बात को इतना बढ़ा देती है
कि उसे क्लियर कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और ये आग बनकर पूरे रिश्ते को
जलाकर राख कर देती है. सामान्यत: यह
देखा जाता है कि पति काम करता है और पत्नियां घर संभालती हैं. आज के टीवी सीरियल
और सिनेमा वाले जमाने में लोग बहुत सारी चीजों को देखते हैं और उन्हें खुद से
जोड़कर देखने लगते हैं. बस यहीं से होती है पत्नी के शक की शुरूआत. चलिए जानते हैं
कि पत्नियां अपने पति पर इतना शक क्यों करती हैं.

यह भी पढ़ें:घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाए TV, वरना पति-पत्नी में होता रहेगा झगड़ा

बातचीत में कमीं आना

जब पति पत्नी में बातचीत कम होने लगती हैं तो
यह शक का एक बड़ा ज़रिया बना जाता है. पत्नि को लगने लगता है कि पति का इंटरेस्ट अब
उसमें खत्म हो गया है और उनकी बातचीत कहीं और बढ़ गयी है. यह शक घर तोड़ने के लिए
काफी है. इसलिए पति पत्नी को बातचीत जरूर करनी चाहिए, इससे गलतफहमियों भी दूर रहती
हैं और रिश्ता सुरक्षित रहता है.

यह भी पढ़ें:बेहद ग्लैमरस हैं दीपक चहर की होने वाली वाइफ, देखें जया भारद्वाज की फोटोज

अन्य लड़कियों से नजदीकियां

दुनियां की शायद ही कोई पत्नी होगी जो अपने पति
को गैर लड़कियों के नजदीक जाने देना पसंद करेगी और पति द्वारा ऐसा करने पर पत्नी को
जलन होना लाज़मी है. ऐसे में आपको पत्नी से खुलकर बात करनी होगी और अन्य लड़की से
बात करने की वजह क्लियर रखनी होगी. ताकि शक पनपने ही न पाए और वहीं हमेशा अपनी
पत्नी को किसी अन्य महिला से ज्यादा स्पेशल फील करवाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:लड़कियों को लड़कों की ये 4 बातें नहीं आती पसंद, जल्द बदलें वरना टूट जाएगा रिश्ता

स्मार्टफोन पर हर वक्त लगे रहना

आज के समय में मोबाइल में लोग अक्सर सोशल
मीडिया पर ही एक्टिव रहते हैं. ऐसे में अगर आप घर आकर भी मोबाइल में चिपके हैं और
अपनी पत्नी को टाइम नहीं दे रहें हैं और उसमें भी आप अगर मुस्कुरा रहे हैं, तो यह
पत्नी के शक में आग में घी डालने का काम करता है. तो ऐसे केस में घर आकर फैमिली के
साथ टाइम बिताएं और आवश्यकता होने पर ही मोबाइल छुएं अन्यथा रहने दें.