ज्यादातर लोगों की अक्ल दाढ़ (Wisdom Tooth) 17 से 25 साल के बीच में आ जाती है लेकिन कई लोगों में ये 25 के बाद भी आती है. ये हमारे मुंह के सबसे आखिरी, मजबूत दांत होते हैं और सबसे अंत में आते हैं. सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि विस्डम टुथ आने के पहले दर्द क्यों होता है. दरअसल, विस्डम टूथ सबसे अंत में आते हैं और इसके चलते उन्हें मुंह में पूरी जगह नहीं मिल पाती. इसकी वजह जब ये दांत आते हैं तो बाकी के दांतों को भी दबाते हैं. इससे मसूड़ों पर भी दवाब बनता है.

इस वजह से दांतों में दर्द, मसूड़ों में सूजन (Swelling In Gums) और असहजता की शिकायत हो जाती है. इस दौरान न केवल तेज दर्द होता है बल्क‍ि कई बार मुंह से दुर्गंध, खाने में तकलीफ और सिर दर्द की शिकायत भी हो जाती है. अक्ल दाढ़ का दर्द कभी भी हो सकता है और ये कम से कम एक या दो दिन तक तो रहता ही है. ऐसे में आप चाहें तो इन घरेलू उपायों (Home Remedies) को अपनाकर इस दर्द से राहत पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 4 सटीक घरेलू उपाय, मिलेगा फायदा

घरेलू उपाय

नमक के पानी से कुल्ला

नमक के पानी का कुल्ला मुंह से बैक्टीरिया को हटाने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें कीटाणुनाशक गुण होते हैं. जब अक्ल दाढ़ मसूड़ों से बाहर आते हैं तब उसके चारों तरफ बैक्टीरिया का निर्माण हो सकता है जो दर्द का कारण बनता है ऐसे में आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर कुल्ला करें. ऐसा करने से आपको दर्द से आराम मिलेगा.

लौंग

दांत के दर्द के लिए हममें से ज्यादातर लोग लौंग का इस्तेमाल करते हैं. अक्ल दाढ़ निकलने के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका एनेस्थिसक और एनेलेजिस्‍क गुण दर्द को शांत करने में मददगार होता है. इसके अलावा इसका एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी इंफेक्शन नहीं होने देता है. आप चाहें तो कुछ लौंग मुंह में रख सकते हैं या फिर उसके तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Work from Home में काम करते-करते हो गया है कमर में दर्द, तो ये जादुई नुस्खे आपके लिए ही हैं

लहसुन

लहसुन का इस्तेमाल अक्ल दाढ़ दर्द में बहुत आराम पहुंचाता है. लहसुन में एंटीबॉयोटिक गुण होते हैं जिसे खाने से दांतों में किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है. अगर अक्ल दाढ़ में दर्द हो रहा है तो लहसुन की एक कली को दांत के नीचे रखिए इससे दांत में दर्द की समस्या समाप्त हो जाएगी.

सेकना

दर्द ज्‍यादा होने पर दांत की बाहर वाली साइड काे किसी कपड़े या बोतल में गर्म पानी डालकर सेका भी जा सकता है. इससे भी राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में दांतों के दर्द से है परेशान?, इन 4 घरेलू नुस्खों से मिनटों में मिलेगी राहत

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.