बॉडी से पसीने की बदबू (Body Odor) आना एक सामान्‍य बात है. पसीने में मौजूद बैक्‍टीरिया गंध (Smell) पैदा करता है और जैसे जैसे गर्मी का मौसम आने लगता है यह समस्‍या कुछ लोगों के लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाती है. ज्यादा तनाव लेने की वजह से भी बदबू तेज हो जाती है. कुछ लोग नहाने के बाद ठीक तरीके से शरीर को नहीं पोछते इस वजह से बैक्टीरिया (Bacteria) की पावर बढ़ जाती है. वहीं जेनेटिक वजहों से भी पसीने की बदबू परेशान करती है. ऐसे में इन देशी उपायों (Home Remedies) को आजमा कर आप भी अपना खर्च बचाने के साथ परेशानी से निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हैरान कर देंगे स्किन पर बेसन और दही लगाने के ये फायदे, जानें उपयोग की विधि

कोकोनट वर्जिन ऑयल शरीर से बदबू हटाने में असरदार होता है.

​नारियल का तेल

कोकोनट वर्जिन ऑयल शरीर से बदबू हटाने में असरदार होता है. इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है जो पसीना पैदा करने वाले बैक्टिरिया को खत्म करता है. रात को सोने से पहले शरीर के उन हिस्सों पर नारियल तेल लगा कर हल्की मसाज करें जहां दुर्गंध आती है.

यह भी पढ़ें: गर्दन के कालेपन से हैं परेशान? इन 7 तरीकों से इस परेशानी को करें खत्म

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा बेहद काम की चीज है. यह किचन से लेकर बैग तक की बदबू को दूर करने के काम आता है. आप इसका इस्तेमाल टेल्कम पाउडर की तरह भी कर सकते हैं. पैर या फिर अंडरआर्म्स से बदबू आती है तो इसे लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. फिर वेट वाइप्स की मदद से साफ कर लें. आप चाहें तो स्प्रे वाटर भी बना सकते हैं. इसे आप अपने पैरों पर भी स्प्रे कर सकते हैं. इससे बदबू की समस्या चली जाएगी.

टमाटर का रस स्किन की बदबू को दूर करने में मदद करता है.

टमाटर का रस

टमाटर का एसिडिक नेचर स्‍किन पर मौजूद बैक्टीरिया को मारता है और ज्‍यादा पसीना आने से रोकता है. 1 बाल्‍टी गरम पानी में 2 कप टमाटर का रस डाल कर उससे अपने शरीर के उन हिस्‍सों को धोएं जहां ज्‍यादा पसीना आता है. ऐसा कम से कम हफ्ते में 3 से 4 बार करें.

यह भी पढ़ें: गर्मी में अंडर आर्म्स की बदबू से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 7 घरेलू उपचार

नींबू का रस

नींबू पसीने के बदबू दूर करने के लिए बेस्ट इंग्रेडिएंट माना जाता है. जो त्वचा के पीएच को बेहतर तरीके से बैलेंस करता है. शरीर से बदबू ना आए इसके लिए एक नींबू कट करें और उसका हाफ अंडरआर्म्स पर रब करें. आप चाहें तो कॉर्न स्टार्च और नींबू का रस मिक्स कर पेस्ट बना सकते हैं. इसे हाथ-पैर, अंडरआर्म्स या फिर पूरे शरीर पर अप्लाई कर दें. अप्लाई करने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद नहा लें, ऐसा करने से आप फ्रेश फील तो करेंगे और पसीने की महक भी नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें: Home Remedies: माथे पर पड़ने वाले छोटे-छोटे दानो से हैं परेशान, तो अपनाएं यह 7 घरेलू उपाय