शादियों का सीजन चल रहा है और भारतीय शादियों में तो सबसे ज्यादा चीजें देखी-सुनी जाती हैं. लड़के और लड़की वाले एक-दूसरे के परिवार वालों के बारे में पता करते हैं, कपल की कुंडली मिलवाते हैं और शादी के समय बहुत सारे रीति-रिवाज भी होते हैं. इन सभी चीजों के बीच लोग इस बात को लेकर बहुत संकोच करते हैं कि लड़के-लड़की को मेडिकल टेस्ट भी करवा लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें: शादी की पहली रात पर रूम गुलाब से ही क्यों सजाते है? जानें इसके पीछे की 5 बड़ी वजहें

भारत में लगभग 70 प्रतिशत शादियां वंश को बढ़ाने के लिए होती हैं लेकिन अगर शादी के बाद लड़के या लड़की किसी को भी बच्चे होने में परेशानी हो तो सुनना लड़कियों को ही पड़ता है. इसलिए इस बात में बिना हिचकिचाए लड़के और लड़कियों को ये 4 मेडिकल टेस्ट तो जरूर करवा लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें: रोजाना पिस्ता खाने के हैं अनेक फायदे, बाल, त्वचा से लेकर आखों के लिए फायदेमंद

शादी से पहले इन 4 मेडिकल टेस्ट को समझे जरूरी

1. इनफर्टिलिटी टेस्ट: पुरुषों के स्पर्म काउंट या महिलाओं की ओवरी हेल्थ के बारे में जानने के लिए इनफर्टिलिटी टेस्ट जरूरी होता है. शरीर में इनफर्टिलिटी से जुड़े कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं इसलिए इसकी जानकारी के लिए आपको ये टेस्ट करवा लेना चाहिए जिससे शादी के बाद आपकी जिंदगी अच्छी गुजरे.

2. ब्लड ग्रुप कंपैटिबिलिटी टेस्ट: वैसे तो इस टेस्ट को जरूरी नहीं माना जाता है लेकिन अगर आप भविष्य में फैमिली प्लानिंग चाहते हैं तो ये टेस्ट जरूर कराएं. आपके और आपके पार्टनर का RH फैक्टर एक जैसा हो तो अच्छा रहता है. अगर आप दोनों के ब्लड ग्रुप अनुकूल नहीं होते तो इससे प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें:Health Tips: रात को सोने नहीं देती है सूखी खांसी, तो अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

3. जेनेटिक बीमारियों वाला टेस्ट: शादी के पहले कपल्स को जेनेटिक टेस्ट जरूर कराने चाहिए. आनुवांशिक बीमारियां एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आ सकती है, ऐसे में जरूरी है कि शादी के पहले यह टेस्ट करवा लें. जेनेटिक बीमारियों में स्तन कैंसर, पेट का कैंसर, किडनी डिसीज या डायबिटीज शामिल होता है. अगर टेस्ट से इन बीमारियों का पता चलता है तो आगे परेशानी नहीं होती है.

4. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज टेस्ट: आज के समय में शादी के पहले फिजिकल रिलेशन बनाना आम बात हो गई है. ऐसे में जरूरी है कि आप सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिसीज टेस्ट करवाएं. इन बीमारियों में HIV, AIDS, गोनोरिया, हर्प्स, हेपेटाइटिस होती हैं. ये कुछ ऐसी बीमारियां हैं जो असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर फैलती हैं. अगर इस टेस्ट को कराने के बाद आपका पार्टनर पॉजिटिव निकलता है तो आप भविष्य की बड़ी परेशानियों से बच सकते हैं.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ेंः Kitchen Hacks: आयरन से भरपूर कॉर्न पालक, जाने बनाने की फुल रेसिपी