शलगम मूली परिवार की ही सब्जी है, भारतीय घरों में इसे मुख्य तौर पर सलाद के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सर्दी के मौसम में शलगम ठंड से होने वाली बीमारियों जैसे खांसी जुखाम से आपका बचाव कर सकती है. शलगम गर्म तासीर की मानी जाती है. शलगम में मौजूद विटामिन सी, विटामिन के और बीटा कैरोटिन जैसी कई पोषक तत्व हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने का काम करते हैं. तो चलिए आज हम आपको शलगम से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़े : आज से ही डाइट में शामिल कर लें शिमला मिर्च, एक नहीं ढेरों मिलेंगे जबरदस्त फायदे

डायबिटीज

मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए शलगम फायदेमंद साबित हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार शलगम में शुगर की मात्रा बेहद कम होती है, लिहाजा इसके सेवन से हमारा ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है.

इम्यून सिस्टम

महामारी के इस दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बेहद जरूरी है. खासकर सर्दी के मौसम में इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होने आप संकरण से होने वाली बीमारियों की चपेट में नहीं आते हैं.

यह भी पढ़े : किस विटामिन की कमी से होती है भूलने की बीमारी? जानें सेहत से जुड़ी ये जरूरी बात

ब्लड प्रेशर

आज के दौर में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना जरूरी है. ब्लड प्रेशर की समस्या होने से आपको दिल से संबंधित परेशानियां हो सकती है. शलगम के सेवन से आप ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर सकते हैं. इसका कारण ये है कि शलगम में पोटेशियम अच्छी खासी मात्रा में मौजूद होता है.

यह भी पढ़े : गुड़ के साथ घी खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, कई बीमारियां दूर होंगी

वायरल इन्फेक्शन

शलगम में एंटी बैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं. इससे सर्दी के मौसम में होने वाले खांसी जुखाम से निजात मिलती है. इसके लिए आप खाने के साथ शलगम को सलाद के तौर पर खा सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार शलगम की तासीर गर्म होती है. इससे हमारा शरीर गर्म रहता है और सर्दी से बचाव होता है.

मोटापा

शलगम के सेवन से आप मोटापे से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल शलगम एक कम कैलोरी वाला खाद्य पदार्थ है. शलगम खाने से आप अपने बढ़ते वजन को रोक सकते हैं. इसके लिए आप शलगम पर काला नमक लगाकर खा सकते हैं. शलगम और काले नमक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालकर वजन कम करते हैं.

यह भी पढ़े : Immunity को मजबूत बनाता है विटामिन-ई, जानें इससे मिलने वाले 4 जबरदस्त फायदे

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.