माना जाता है कि अगर आप वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घर में चीजें रखें, तो सुख-शांति बनी रहती है. इतना ही नहीं वास्‍तु शास्‍त्र कुछ अहम चीजों के सही उपयोग के बारे में भी मार्गदर्शन देता है. उदाहरण के तौर पर किचन में उपयोग होने वाले बर्तन, इलेक्‍ट्रानिक आइटम्‍स आदि. लगभग हर भारतीय घर के किचन में रोटी बनाने वाला तवा होता है. इस तवे का कैसे उपयोग करना चाहिए और उसका सही तरीके से रख-रखाव कैसे करना चाहिए, यह पता होना काफी जरूरी है. इसपर कभी-भी पानी नहीं डालना चाहिए, आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्रों में ऐसा क्यों कहा गया है.

घर में नकारात्मकता आती है

वास्तु शास्त्र के अनुसार गर्म तवे पर पानी डालने से आने वाली छन की आवाज अच्‍छी नहीं होती है. यह आवाज घर में नकारात्‍मकता लाती है. यह घर के सदस्‍य को किसी बीमारी का शिकार बना सकती है.

यह भी पढ़ें: सड़क पर मिले पैसों को उठाना शुभ या अशुभ? जानें इससे जुड़ी सभी बातें

बारिश होने की संभावना

मान्‍यता है कि गर्म तवे पर पानी डालने से मूसलाधार बारिश होती है. ऐसी बारिश तबाही का कारण बनती है इसलिए बड़े-बुजुर्ग ऐसा करने से मना करते थे. इसलिए कभी-भी गरम तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नहीं मिल रही कर्ज से मुक्ति? तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में आएगा धन

तवे का संबंध राहु से होता है

तवे का संबंध राहु से जुड़ा हुआ माना गया है. इसलिए तवे की साफ-सफाई, रख-रखाव में गड़बड़ी बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है. वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक तवे को किचन में हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां से यह बाहरी व्‍यक्ति को न दिखे.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के चेहरे के तिल बताते हैं उनका भाग्य, जानें इनका खास महत्व

जानें इसक साइनटिफिक कारण

लोहे के तवे पर पानी देने से रिएक्शन होता है और तवा जल्दी खराब हो जाता है. ऐसे में जंग लगने की संभावना ज्यादा होती है और आपका तवा खराब हो जाता है. कोशिश करें कि आप तवा सूखने के बाद ही रोटी उसपर डालें. ध्यान रखें कि तवे को हमेशा लिटा कर रखना चाहिए. इसे खड़ा करके रखना ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: गुड़हल के ये चमत्कारी उपाय जान लें, इनसे दूर हो जाती है बड़ी परेशानियां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)