सर्दियां आते ही कुछ लोग ठंड से बचने के लिए शराब का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, सर्दियों में लोग Rum पीना पसंद करते हैं. ऐसा कहना है कि रम पीने से ठंड दूर होती है और शरीर में गर्माहट आती है. लेकिन क्या ये सच है. क्या सर्दियों में रम शराब पीने से ठंड कम लगती है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः कम नींद लेना आपके लिए है खतरनाक, मूड खराब होने का बड़ा कारण

कई रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा होता है जब लोग सीमित मात्रा में शराब का सेवन करते हैं. कई ऐसे रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सीमित मात्रा में इसके सेवन से हड्डियों में दर्द की समस्या दूर होती है. खासकर तब जब ऐसे कोई बीमारी लोगों को होती है.

हालांकि, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सर्दी में शराब पीने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में हार्ट के मरीज इसे इस्तेमाल न करें तो उनके लिए सही रहेगा. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, रम पीने से आर्टरी ब्लॉकेज का खतरा कम होता है.

यह भी पढ़ेंः हाई यूरिक एसिड घटा सकती है आपकी उम्र, देर होने से पहले जान लें बचाव के तरीके

शोध में ऐसी बात कही गई है कि, रम पीने से शरीर में गर्म होता है हालांकि, ये कुछ देर के लिए ही सही लेकिन शरीर को गर्माहट मिलती है. ब्रैन्डी में ऐंटिइन्फ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सांस से जुड़ी तकलीफों को दूर करती हैं. इसके सेवन से कॉमन कोल्ड की समस्या से छुटकारा मिलता है.

ब्रैंडी से क्या हो सकता फायदा

कई बार दांतों की ठीक से सफाई न करने या कीड़े लगने पर दांतों में दर्द होने लगता है. ऐसी स्थिति में ब्रैंडी आपकी बड़ी मदद कर सकती है. जब भी आपको दांत का दर्द परेशान करे तो रुई को ब्रैंडी में भिगोकर लगाएं. ब्रैंडी मुंह से सम्बंधित रोगों को भी दूर करती है. ये मुंह में पाए जाने वाले कीटाणुओं को मार देती है.

यह भी पढ़ेंः बुढ़ापे की ओर तेजी से ले जाती है ये 5 बुरी आदतें, आज से ही सुधारें

नोटः शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.