अंग्रेजी एक वैश्विक भाषा (Global Language) के तौर पर लोकप्रिय है. लोग बातचीत के दौरान अंग्रेजी भाषा का भी प्रयोग करते है.आज के समय में लोग कई आम बोलचाल में कई चीजों के नाम हिंदी ने बोलने की बजाय अंग्रेजी में बोलते है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनको उस चीज का हिंदी शब्द पता नहीं होता. जैसे कि पासपोर्ट. बहुत कम लोग होंगे, जिन्हें पासपोर्ट का हिन्दी नाम पता होगा. इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके अंग्रेजी नाम ही चलन में है. तो आइए हैं कई दिलचस्प चीजों के हिन्दी नाम.

 यह भी पढ़ें: UP PSC Jobs: यूपीपीएससी में होंगी 300 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

1.आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीयर को हिंदी में यवसुरा कहा जाता है. इसको बहुत ही कम लोग इसके हिंदी के नाम को जानते है.

2.पासवर्ड को हिन्दी में संकेत शब्द या कूट शब्द कहते है.

3.सिगरेट का हिन्दी नाम धुम्रपानडंडिका है.

सिगरेट का हिन्दी नाम धुम्रपानडंडिका है.

 यह भी पढ़ें: 10वीं, 12वीं पास के लिए राजस्थान में निकली 2 हजार से अधिक वैकेंसी, 14 मार्च से करें आवेदन

4.अगर टाई को हिन्दी में बोलना है. तो आपको कंठ लगोट बोलना होगा.

5.पासवर्ड को हिन्दी में ‘पारपत्र’ कहा जाता है.

6. बैंक को हिंदी में क्या कहते है? आज के समय बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में पता होगा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है.

 यह भी पढ़ें: CBSE Term 2 Exam: सीबीएसई ने जारी की 10th, 12th की डेटशीट, यहां देखें पूरा शेड्यूल

7.क्या आपके पास मोबाइल फोन है? आजकल बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी अपने काफी काम मोबाइल के जरिए ही करते हैं. इसे हिंदी में स्वचालित दूरभाष यंत्र या चलंत दूरभाष यंत्र कहते हैं.

मोबाइल को हिंदी में स्वचालित दूरभाष यंत्र या चलंत दूरभाष यंत्र कहते हैं.

8.लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस को हिंदी में पुलिस ही कहा जाता है.परन्तु गूगल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पुलिस को हिंदी में राजकीय जनरक्षक कहा जाता है.

9.अधिकतर सभी लोग इंटरनेट का प्रयोग करते है लेकिन कई लोगों को इसके हिंदी शव्द के बारे में पता नहीं है. हिंदी में इसे अंतरजाल कहा जाता है.

 यह भी पढ़ें: IOCL Recruitment: ऑयल इंडिया ने निकाली भर्तियां, मिलेगा 2 लाख रुपये तक का वेतन

10.गैस पदार्थ की एक अवस्था होती हैं. जो पदार्थ ना तो ठोस है और ना ही द्रव हैं वो गैस कहलाता है. हिंदी में भी गैस को गैस ही कहते हैं।

11.आज कल हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, सबके पास कंप्यूटर है और सब हर तरह के काम में कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करते है. लेकिन अधिकतर लोगों को इसके हिंदी शब्द के बारे में पता नहीं होगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंप्यूटर को हिंदी में ‘संगणक’ कहते है.

 यह भी पढ़ें: इंजीनियर पदों के लिए निकली वेकेंसी, एक लाख रुपये से ज्यादा होगा वेतन