आज के समय हर इंसान की मान-सम्‍मान,अपार पैसा, तरक्‍की और खुशियां पाने की चाहत होती है. लेकिन कई बार यह सब पाने के लिए इंसान को सफलता हासिल नहीं होती है. इसके पीछे वजह नुकसान, काम बिगड़ना, फिजूलखर्ची, किस्‍मत का साथ न मिलना आदि होते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र  (Astrology) में ऐसी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी उपाय बताए गए हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रभावी उपाय बताएंगे, जिससे इंसान को अधिक सम्‍मान, खूब सारा पैसा और खुशियां पाने में सकारात्‍मक नतीजे दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाए घड़ी, खूब होगी तरक्की और रहेंगे स्वस्थ

धन-समृद्धि पाने के लिए रोजाना करें ये उपाय

जी न्यूज के लेख के अनुसार, सम्‍मान, सफलता और करियर में तरक्‍की देने वाले ग्र‍ह सूर्य हैं. आप कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन सुबह स्‍नान करने के बाद सूर्य को जल दें. अगर हो सके जल में अक्षत, रोली डाल लें. ऐसा करने से आपको बेहतर फल मिलेगा और जल्‍द ही आपका करियर चमकेगा. साथ ही आय भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: इस दिशा में रख लें अपनी तिजोरी, फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता

हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्‍मी का रूप माना गया है. शास्त्रों में तुलसी की महत्ता का अधिक वर्णन किया गया है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसी वजह से तुलसी के पौधे की प्रतिदन पूजा करनी चाहिए. साथ ही, प्रत्येक काम में सिद्धी के लिए तुलसी के मिट्टी का तिलक नियमित रूप से लगाएं.

यह भी पढ़ें: रुपये लेते-देते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खाली हो सकती है तिजोरी

प्रतिदिन कनकधारा स्तोत्र और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. इससे घर के सदस्‍य तेजी से तरक्‍की करते हैं. यदि आप ऐसा रोज करते है तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती.

यह भी पढ़ें: इस समय भूलकर भी न लगाएं घर में झाड़ू, वरना होगा बड़ा नुकसान

मान्यता ऐसी है कि भगवान शिव की कृपा जीवन के सारे दुख-दर्द दूर कर देती है. इसके अलावा जीवन में अपार सुख-समृद्धि देती है. आप रोजाना शिवलिंग का अभिषेक करें. हो सके तो दूध मिश्रित जल से अभिषेक करें.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं दूब का पौधा, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की मिलेगी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि रात के समय किचन को गंदा छोड़ना और जूठे बर्तन रखने से माता अन्‍नपूर्णा और मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती है. इसी वजह से आप भूलकर भी ऐसी गलती न करें. वरना कंगाली कभी पीछा नहीं छोड़ेगी. प्रतदिन किचन साफ करके ही सोएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: पंचमुखी दीपक के इस टोटके से वास्‍तु दोष होंगे दूर, धन की होगी वर्षा