साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगने में अब अधिक कुछ ही दिन शेष हैं. चंद्रग्रहण 16 मई 2022 को लगने वाला है. यह चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. पृथ्वी और चंद्रमा के बीच सूर्य के आने से चंद्र ग्रहण लगता है. चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा तिथि को लगता है. धार्मिक दृष्टि से ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता है.

यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इस वजह से सूतक काल मान्य नहीं होगा. वरना सूतक काल में कई काम करने की मनाही होती है.

यह भी पढ़ें: पूजा के बाद बची हुई सामग्री-मुरझाए फूल का क्या करना चाहिए? यहां जानें

वरना चंद्र ग्रहण का नकारात्‍मक प्रभाव जीवन पर बुरा असर डालता हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद्र ग्रहण के दौरान मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए अच्‍छा मौका भी है. मान्यता ऐसी हैं कि अगर आप चंद्र ग्रहण के दिन कुछ खास उपाय किए जाएं. तो पैसे से जुड़ी सारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: लौंग के टोटके से आर्थिक तंगी होगी दूर, खुलेगी किस्मत, बरसेगा पैसा

चंद्र ग्रहण के दौरान करें मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न

जी न्यूज़ के लेख के अनुसार, चंद्र ग्रहण लगने से पहले आप स्‍नान करके पीले वस्त्र धारण कर लें. इसके बाद आप उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं. एक थाली में केसर से स्‍वास्तिक या ऊं बनाकर उसे चौकी पर रखें और इस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें. अब आप एक अन्‍य थाली में शंख को स्‍थापित करें और शंख में केसर से रंगे एक मुट्ठी चावल डालें. घी का एक दीया जलाएं और फिर स्फटिक की माला से ‘सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी. मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते’ मंत्र का जाप करें.

चंद्र ग्रहण के दिन कुछ खास उपाय करने से पैसे से जुड़ी सारी परेशानियां खत्म हो सकती हैं.

इसके बाद जब चंद्र ग्रहण की अवधि समाप्त हो जाएं. तो इस पूरी सामग्री को तालाब या नदी में विसर्जित कर दें. मान्यता हैं कि यदि आप ये उपाय करते हैं. तो मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और धन की प्राप्ति हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: रात के समय न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे कंगाल

भारत में चंद्र ग्रहण का समय

यह चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को सुबह 08:59 बजे से लेकर 10:23 बजे तक रहेगा. यह एक यह पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा.भारत में चंद्र ग्रहण की दृश्यता शून्य होगी. यानी साल का पहला ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.

यह चंद्र ग्रहण अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका, हिन्द महासागर, दक्षिणी/पश्चिमी यूरोप, अंटार्कटिका, उत्तरी अमेरिका, अटलांटिक,पैसिफिक, दक्षिणी/पश्चिमी एशियामें देखा जा सकेगा. इसके बाद अगला चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: रात्रि के समय शिवलिंग के पास करें ये गुप्त उपाय,शुभ फल की होगी प्राप्ति