सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय गणेश जी को समर्पित है. इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही गणपति प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं. जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है, उन्हें बुधवार के दिन विशेष रूप से पूजा करने की सलाह दी जाती है. इससे उनका बुध दोष खत्म हो जाता है.

यहां हम आपको बुधवार के खास उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप आर्थिक स्थिति सही कर सकते हैं. इन खास उपाय से आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी और धन की कमी दूर होगी.

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2022: देवशयनी एकादशी पर कर लें ये 4 उपाय, मिलेगी धन-संपत्ति

व्रत या उपवास करें

बुधवार के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व उपवास भी किया जाता है. यदि आप भी व्रत कर रहे हैं तो ध्यान रखिए कि सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर गणेश जी पूजा करें.

यह भी पढ़ें: Vastu: अगर बार-बार पड़ते हैं बीमार, तो किचन की ये गलतियां आज ही सुधारें

गाय को चारा खिलाएं

बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है. इसलिए कोशिश करें इस दिन गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं.

हरी सब्जी बनाएं

बुधवार के दिन भोजन के रूप में मूंग की दाल की पंजीरी या हलवा का भोग लगाकर उसके प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाता है. इसके बाद शाम को व्रती स्वंय यह प्रसाद लेकर व्रत खोलता है.

यह भी पढ़ें: रामा या श्यामा, कौन सा तुलसी का पौधा है शुभ! इस दिन लगाने से होता है लाभ

मोदक का भोग लगाएं

शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को लड्डू या मोदक अति प्रिय हैं. इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाएं. इससे व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर होती हैं.

यह भी पढ़ें: सावन के महीने में होंगी सभी समस्याएं दूर, कर लें ये 4 उपाय

ये पत्ता अर्पित करें

मान्यता है कि भगवान गणेश की शमी के पत्ते अर्पित करने से व्यक्ति का तनाव और मानसिक समस्याएं दूर होती हैं. बुद्धि का विकास होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Opoyi इसकी पुष्टि नहीं करता है.