देश में दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी (Immunity) का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है. आप हेल्दी डाइट और योग (Yoga) की सहायता से इम्यूनिटी (Immunity) को बूस्ट कर सकते हैं. वैसे तो योग के कई आसान हैं. इनमें भुजंगासन और त्रिकोणासन ये दोनों ऐसे हैं जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम कर सकते हैं. चलिए आपको इन्हें करने की विधि और इनसे मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: वजन कम में बहुत मददगार होते हैं ये आसन, बस जान लें करने का सही तरीका

1. त्रिकोणासन से बढ़ सकती है इम्यूनिटी

त्रिकोणासन खड़े होकर करने वाला एक महत्वपूर्ण आसान है. ‘त्रिकोण’ का मतलब होता है त्रिभुज और आसन का मतलब होता है योग. इसका मतलब ये हुआ कि इस आसन में शरीर त्रिकोण की आकृति का हो जाता है, इसलिए इसका नाम त्रिकोणासन रखा गया है. अगर आप इसका नियमित रूप से अभ्यास करेंगे तो इससे इम्यूनिटी मजबूत हो सकती है. इस योगासन को सुबह उठकर करना बहुत फायदेमंद रहता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ ये 6 एक्सरसाइज और देखें कमाल…दूर हो सकती है गंजेपन की परेशानी

जानिए कैसे करते हैं त्रिकोणासन

1. सबसे पहले आपको अपने पैरों के बीच करीब 3 से 4 फीट की दूरी बनाकर सीधे खड़ा होना होगा.

2. इसके बाद अपने दाहिने पैर को बाहर की तरफ मोड़ें और जैसे ही आप सांस छोड़ते हैं, अपने शरीर को दाईं और मोड़ें.

3. इसके बाद बाया हाथ ऊपर और दाहिने हाथ से फर्श को छुएं.

4. आपके दोनों हाथ एक सीध में होने चाहिए. इस पोजीशन में 15 सेकंड तक रहें.

5. सांस लेते हुए वापस पहले वाली स्थिति में आ जाएं. दूसरी तरफ भी यही दोहराएं.

यह भी पढ़ें: Work From Home के दौरान फिट रहने के लिए, करें ये 5 योगासन

2. इम्यूनिटी के लिए भुजंगासन बहुत फायदेमंद

भुजंगासन दो शब्दों भुजंग और आसन से मिलकर बना है. अंग्रेजी में इसको कोबरा पोज कहा जाता है. भुजंगासन सूर्य नमस्कार अभ्यास का हिस्सा है. 15 से 30 सेकंड या 5-10 सांस के लिए इस बेसिक लेवल अष्टांग योग मुद्रा को करें. ये इम्यूनिटी के लिए बहुत फायदेमंद रहता है. इसके अलावा इससे मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं.

यह भी पढ़ें: प्राणायाम करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 गलती? इन बातों का रखें ध्यान

भुजंगासन करने की विधि जानें

1. इसको करने के लिए सबसे पहले आपको समतल और स्वच्छ जमीन पर दरी बिछाकर पेट के बल लेट जाना है और थोड़ी देर ऐसे ही लेटे रहे.

2. इसके बाद आपको पुश अप मुद्रा में आकर शरीर के अगले हिस्से को उठाएं.

3. इस आसन में आपको अपने धड़ को आगे की दिशा में उठाकर रखना होता है.

4. आप इस मुद्रा में अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार रहे.

5. इसके बाद पहली वाली अवस्था में वापस आ जाएं. इसे रोजाना 10 बार जरूर करें.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला को रहना है हेल्दी, तो करें ये दो योगासन