कई लोग अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं और इसके कई फायदे होते हैं. तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो आपकी बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं. अगर वास्तु शास्त्र की मानें, तो तुलसी घर में लगाने से कई समस्याएं दूर होती हैं और वास्तु दोष खत्म होता है. शास्त्रों के मुताबिक घर-परिवार में सुख-शांति के लिए तुलसी के आसपास कुछ चीजों को ना रहने दें.

गंदगी न रखें

तुलसी एक पवित्र पौधा है, जिसके आस-पास साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है. अगर तुलसी सूख रही है या मुरझा रही है, तो इसकी वजह अशुद्धता हो सकती है. ऐसे में हर दिन तुलसी के आसपास स्वच्छता का ख्याल रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अप्रैल में इन राशि के लोगों की लगेगी लॉटरी, नौकरी में मिलेगी तरक्की और घर आएगी सुख-शांति

जूते-चप्पल या झाड़ू न रखें

तुलसी के आसपास जूठन, जूते-चप्पल, झाड़ू या कचरे नहीं होना चाहिए. इसके अलावा तुलसी के पौधे के साथ दूसरे फूल-पत्तियों को नहीं लगाना चाहिए. दूध मिला हुआ जल तुलसी में चढ़ाने से तुलसी हरी भरी रहती है.

यह भी पढ़ें: कहीं इस दिशा में तो नहीं है आपका बेडरूम, पति-पत्नी का रिश्ता होता है कमजोर

इस समय जल अर्पित न करें

तुलसी के नीचे शाम को दीपक जलाना शुभ होता है, लेकिन अगर आप जल अर्पित करते हैं तो यह अशुभ है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे को शाम के समय जल अर्पित नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, एकादशी के दिन तुलसी को हाथ नहीं लगाना चाहिए.

चुनरी ओढ़ाकर रखें

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है, तो उसे चुनरी ओढ़ाकर रखें. तुलसी माता की पूजा की जाती है और उनके आदर में चुनरी ओढ़ाना शुभ होता है. जब चुनरी पुरानी हो जाए या फट जाए तो उसे शुभ दिन में बदलना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन गलतियों को मां लक्ष्मी कभी नहीं करती माफ, कंगाल होने से पहले सुधार लें

बालों को बांधकर जल दें

अक्सर महिलाएं स्नान के बाद खुले बाल में ही तुलसी को जल देती हैं. तुलसी को भगवान से सदा सुहागन रहने का वरदान मिला है. ऐसे में सौभाग्य में वृद्धि के लिए बालों को बांधकर और मांग में सिंदूर लगाकर तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: क्यों छिदवाया जाता है कान? आप भी जानें इसके पीछे की खास वजह

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.