गर्मी के मौसम में खीरे (Cucumbers) के सेवन से शरीर हाइड्रेट रहता है और ठंडक महसूस करता है. खीरा को विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स का पावरहाउस कहा जाता है. खीरा में काफी अधिक पानी की मात्रा होने की वजह से खासकर गर्मियों में इसका सेवन काफी किया जाता है. खीरे में मैग्नीशियम, विटामिन सी, विटामिन के, मैंग्नीज और पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए लाभकारी होते है. यदि आप वजन को कम करने की सोच रहे है. तो खीरे को डाइट में शामिल कर सकते हैं. वजन को कम करने के लिए खीरा लाभकारी होता है.

यह भी पढ़ें: पीरियड्स के दर्द में इन 6 चीजों को खाने से मिलेगी राहत

सलाद का स्वाद बढ़ाने वाला खीरा आपकी सेहत को भी बनाता है. खीरे का पोषण प्रोफाइल बहुत प्रभावशाली है.क्योकि इसमें कम मात्रा में वसा और कैलोरीज़ होता है. इसके अलावा, खीरे में कई स्वास्थ्य संबंधी फायटो न्यूट्रिएंट्स भी उपस्थित हैं. यह सभी पोष्टिक गुण खीरे को एक उत्तम आहार बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: बोतल में बचा हुआ रात का बासी पानी पीना चाहिए? आज जान लीजिए

खीरा का सेवन आप जूस (Juice) और सलाद (salad) के रूप में कर सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खीरा खाने के बाद विशेष बात का ध्यान रखना अधिक जरूरी है.अगर आप खीरा खाने के तुरंत बाद पानी पीते है. तो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है.

खीरा खाने के बाद पानी पीने से हो सकते हैं ये नुकसान-

1.पाचन

एनडीटीवी इंडिया के लेख के अनुसार, खाने के पाचन के लिए शरीर को पीएच लेवल की जरूरत होती है. लेकिन खीरा के साथ या उसके बाद पानी का सेवन करने से बॉडी का पीएच लेवल डिस्‍टर्ब हो सकता है, जिसकी वजह से आपको पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: इन 6 टिप्स से पता लगाए तरबूज मीठा है या फीका, खरीदते समय जरूर रखें ध्यान

2.लूज मोशन

यदि आपको खीरा खाने के बाद पानी पीने की आदत है. तो सावधान हो जाएं. क्योकि खीरा खाने के तुरंत बाद पानी का सेवन करने से लूज मोशन की परेशानी हो सकती है.

3.पेट फूलना

जो लोग खीरा खाने के बाद पानी पीते है. उनको पेट फूलने की परेशानी हो सकती है. पेट फूलना, पेट में भारी पन महसून होना और बेचैनी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: Weight Gain Tips: वजन बढ़ाने के लिए इस तरह खाएं केला, जल्द दिखेगा असर