हिंदू धर्म के अनुसार शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी (MaaLakshmi) की पूजा का विधान है. अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी होती है. तो जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण होता है. मां लक्ष्मी को सुख-समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है. अगर आप भी शुक्रवार का व्रत या उपासना करते हैं. तो आपको कुछ बातों को खास ध्यान रखना चाहिए. इस दिन गलती से भी आपको ऐसे काम नहीं करने चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं. यहां पर हम आपको बताएंगे कि शुक्रवार के दिन कौन-कौन काम करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: घर के मुुख्य द्वार पर बनाएं बस ये एक चीज, लक्ष्मी वास के साथ होगी धन वर्षा

शुक्रवार के दिन न करें ये काम

1.उधार लेन-देन न करें

शुक्रवार का दिन धन की देवी का दिन हैं. इसलिए शुक्रवार को हो सके तो न ही तो किसी से उधार में पैसे लेने चाहिए और न ही किसी को उधार (Borrow) में पैसे देने चाहिए. इस दिन उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलता और यदि उधार लिया जाए तो उसे चुकाने में बहुत परेशानी होती है.

2.इनका न करें अपमान

शुक्रवार को भूलकर भी किसी किन्‍नर और महिला का अपमान नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते है. तो आपको बड़ी आर्थिक हानि हो सकती है. वैसे तो किसी भी दिन इनका अपमान न करें.

यह भी पढ़ें: गंगाजल के इन 5 अचूक उपायों से दूर हो जाएंगी जीवन की सभी परेशानियां

3.इस दिन किसी को चीनी न दें

व्रत के दौरान दान करना शुभ माना जाता है. लेकिन शुक्रवार के दिन दान करते समय ध्यान रखें कि इस दिन चीनी का दान नहीं करना चाहिए. हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि इस दिन चीनी दान करने से शुक्र कमजोर होता है और शुक्र को भौतिक सुखों का स्वामी माना जाता है. यदि शुक्र के नाराज हो जाए तो भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी आ सकती है.

4.इस तरह के भोजन से करें परहेज

शुक्रवार के दिन अगर आप व्रत-पूजन नहीं भी करते हैं. तो नॉनवेज-शराब का सेवन न करें. इस दिन पूर्ण सात्विक भोजन करना चाहिए. यदि संभव हो सके. तो इसको आप अपनी आदत भी बना लें.

यह भी पढ़ें: एक मुखी रुद्राक्ष बदल देगा आपका जीवन, मिलेगा कर्ज से छुटकारा, होगी धनवर्षा

5.घर में गंदगी न रखें

जिस स्थान पर साफ-सफाई नहीं रहती हैं. वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं. इसलिए हमेशा अपने घर में साफ-सफाई रखनी चाहिए. इसके साथ ही स्वयं भी साफ रहना चाहिए, अन्यथा शुक्र कमजोर होता है.

6.झगड़ा ना करे

शुक्रवार के दिन किसी को अपशब्‍द न बोले और न ही किसी से झगड़ा करें. घर में भी इस दिन झगड़ा न करें. अगर आप ऐसा करते है. तो मां लक्ष्‍मी कभी भी ऐसी जगह पर वास नहीं करती हैं, जहां अशांति हो.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 4 कारणों से अमीर व्यक्ति हो जाता है गरीब, आज ही सुधारें