Home Remedies For Cracked Lips: सर्दी के मौसम में होंठ फटने की परेशानी आम है. बदलते मौसम के साथ होंठ काले और होंठों पर पपडी जमना समेत कई परेशानियां शुरू हो जाती हैं. इस मौसम में हवा में नमी कम होती है, जिसके कारण त्वचा में ड्राईनेस का होना काफी कॉमन है. इस दौरान अधिकतर लोग होठों के फटने की समस्या से परेशान रहते हैं. कई लोगों के होंठ (Lips) फटने की वजह से ब्लड तक आने लगता है. अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं. तो घबराने की जरुरत नहीं है. फटे होठ को सही करने के लिए यहां हम कुछ आपको घरेलू नुस्खे (Home Remedies) बताएंगे, जिनकी मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कपड़ों पर आए रोएं को तुरंत हटा देंगे ये गजब के Hacks, स्वेटर-जैकेट्स बनेंगे मुलायम

1. नारियल का तेल

नारियल के तेल को अधिक कामों में इस्तेमाल किया जाता है. कई लोग घने और लंबे बाल के लिए नारियल का तेल की मदद लेते हैं. नारियल का तेल आपके होठों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. रात को फटे होठों पर नारियल तेल लगाने से होंठ फटने की समस्या दूर होती है.

यह भी पढ़ें: Hair Problems से हैं परेशान! घी का करें इस्तेमाल, दूर हो जाएगी सारी समस्या

2. दूध की मलाई

फटे होंठ को सही करने के लिए दूध की मलाई भी मददगार साबित होती है. फटे होठों को मुलायम बनाने के लिए मलाई का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप रात को सोने से पहले होठों पर दूध की मलाई लगा लें और सुबह फिर पानी से धों लें. ऐसा करने से आप होंठ फटने की परेशानी से निजात पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Care: सर्दियों में शहद को इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, चमक जाएगा चेहरा

3. शहद

शहद होंठों को मॉइश्चराइज कर उन्हें गुलाबी बनाने में सहायता करता है. सर्दी के मौसम में होठ फटने की समस्या होने लगती है. होठ फटने पर शहद की मदद ले सकते हैं. इसे लगाने के लिए अपनी उंगली से होठों पर शहद लगाएं और इसे घंटों तक लगा रहने दें. आप शहद को पूरे दिन अपने सूखे होठों पर भी रख सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)