अखरोट स्वाद में तो बेहतरीन होते ही है, साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी इनका कोई मुकाबला नहीं है. खासकर सर्दियों में अखरोट हमारे शरीर को गर्म रखते हैं और एनर्जी प्रदान करते हैं. अखरोट को आप कच्चा तो खा ही सकते हैं, लेकिन शहद और दालचीनी में मिलाकर अखरोट का मक्खन भी बनाया जा सकता है. अखरोट को विटामिन और फाइबर का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. इसके साथ ही इनमें एंटी ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सर्दियों में आपको क्यों अखरोट को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : कैंसर, स्ट्रेस, डिप्रेशन जैसी बड़ी बीमारियों को दूर रखे सफेद तिल, जानें इसके चमत्कारी फायदे

हृदय रोग का खतरा होगा कम

अखरोट में पाए जाने वाला ओमेगा 3 एसिड दिल को हेल्दी रखने का काम करता है. ओमेगा 3 हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है, लेकिन हमारा शरीर खुद इस एसिड को नहीं बना सकता. इसके लिए शरीर को हार्मोन्स की मदद लेनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में इन 5 बीमारियों में लगती है अधिक ठंड, गंभीर परिस्थिति होने से पहले जान लें

डायबिटीज रोगियों के लिए मदद

एक स्टडी के अनुसार भीगे हुए अखरोट खाने से टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिलता है. अखरोट हमारे शरीर के ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. साथ ही हमारी रक्त वाहिकाओं को फैलाने में मदद करता है. अखरोट का नियमित सेवन करने से डायबिटीज पर कंट्रोल पाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में गोंद बनाएगा Immunity और Bones को मजबूत, जानें सेवन का सही तरीका

वजन को नियंत्रित रखते है अखरोट

अखरोट में ज्यादा मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. यह हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने का काम करते हैं. इसके अलावा अखरोट में मौजूद फाइबर हमारे पेट को स्वस्थ रखता है. जिसके कारण हमें पाचन संबंधित समस्याएं नहीं होती है.

यह भी पढ़ें : सफेद दाढ़ी-मूंछ को बनाना चाहते हैं काला और घना, तो जल्दी अपना लें ये 5 घरेलू नुस्खे

तनाव होगा कम

अखरोट में मौजूद मेलाटोनिन तनाव कम करने में मदद करता है. वहीं ओलेगा 3 फैटी एसिड ब्लड प्रेशर को संतुलित करने में कारगर है. लिहाजा इससे हमारा तनाव कम होता है. स्ट्रेस कम करने के लिए खासतौर पर भीगे हुए अखरोट खाने की सलाह दी जाती है. गौरतलब है कि सर्दियों में ज्यादा घर से बाहर ना निकलने के कारण लोग अक्सर ‘विंटर डिप्रेशन’ का शिकार हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें : करना चाहते हैं वेट लॉस, तो नाश्ते में न करें ये 6 गलतियां

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.