दही एक दुग्ध-उत्पाद है. अधिकतर लोगों की डाइट में दही एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. दही में काफी पोषक तत्व होते हैं. रोज दही खाने से न केवल आप तरोताजा रहते हैं बल्कि इससे पाचन तंत्र भी ठीक रहता है. अगर गर्मी के मौसम में दही का रोजना सेवन किया जाए तो न केवल शरीर ठंडा रह सकता है बल्कि आप हेल्दी भी रहेंगे.

यह भी पढ़ें: चाय की चुस्कियां लेते-लेते कभी न खाएं ये 5 चीजें, शरीर में हो जाएगी गड़बड़ी

ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि गर्मियों में दही का सेवन क्यों करना चाहिए? तो आइए हम आपको बताते हैं कि दही किन बीमारियों से आपको दूर रखता है.

दही में पाए जाते हैं ये पोषक तत्व

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दही में कार्बोहाइड्रेट, शुगर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन B6 , विटामिन B12, राइबोफ्लेविन, प्रोटीन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों से समृद्ध होता है.ऑस्टियोपोरोसिस, ब्लड प्रेशर, बालों और हड्डियों के लिए भी दही कई तरह से फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में बार-बार गन्ने का जूस पीने से पहले उसके ये 4 गंभीर नुकसान जानें

1.इम्यूनिटी होगी मजबूत

गर्मी के मौसम में दही का सेवन करने से कई तरह के फायदे मिलते है. सबसे पहला फायदा आपकी इम्यूनिटी को मिलता है. यदि आप रोज दही का सेवन करते हैं. तो आपकी इम्यूनिटी मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले भूलकर भी न खाएं ये 5 फल, कई बीमारियों का बढ़ा देते हैं खतरा

2.अनिंद्रा की समस्या होगी दूर

दही से प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है.यही नहीं अनिंद्रा की समस्या को दूर भगाने में भी दही फायदेमंद होता है.

3.हड्डियां होंगी मजबूत

जो लोग दही का सेवन करते है. तो उनकी हड्डियां भी मजबूत होती हैं. दही में फास्फोरस और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा दही खाने से दांत मजबूत होते हैं. साथ में ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा भी कम होता है.

यह भी पढ़ें: Badam खाने से दिमाग तेज होता है मगर बादाम का तेल किस काम आता है? जानें यहां 

4.हृदय रोग में फायदेमंद है दही

दही खाने से कोलेस्ट्रॉल नही बढ़ता और दिल की धड़कन सामान्य रहती है. दही के उपयोग से दिल के रोग, उच्च रक्तचाप और गुर्दे की बीमारियां ठीक होती हैं.

5.पाचन तंत्र होगा मजबूत

चौथा फायदा आपके पाचन तंत्र को होगा. यदि आप दही का सेवन रोज करते हैं तो इससे आपका पाचन तंत्र भी तंदुरुस्त हो सकता है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: पेट में गैस बनने की समस्या बढ़ाती हैं ये बुरी आदतें, जल्द बदलें वरना होगा नुकसान