आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत ही ज्यादा ही सावधान हो गए हैं और होना भी चाहिए. क्योंकि बदलते समय और मौसम की वजह से आपकी किसी भी वक्त किसी भी तरह की परेशानी हो सकती है. कई लोगों की आंखों (Eyes)में लगातार पानी आता रहता है, जिसकी वजह से उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यदि आप भी आंखों में से पानी आने की समस्या को इग्नोर कर रहे है. तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.यहां पर हम आपको बताएंगे आंख में पानी या आंसू (Tears) आने के क्या है कारण.

यह भी पढ़ें: महिलाएं डाइट में शामिल करें ये चीजें,अधिक उम्र का चेहरे पर नहीं दिखेगा असर

आमतौर पर आंखों में से आंसू नलिकाओं के द्वारा निकलते हैं और फिर वाष्पित हो जाते हैं. जब किसी को बहुत अधिक मात्रा में आंखों में से आसूं निकलते है. तो वे आंसू नलिकाओं को दबा देते हैं और आंखों में अधिक पानी आने की वजह बन जाती है.

1.सूखी आंखें

यदि आपको लंबे समय से आंखों में से पानी आने की समस्या है. तो स्क्रीन वाले गैजेट्स (मोबाइल, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट आदि) की वजह से भी ये समस्या हो सकती है. इस वजह से आंखों में रूखेपन की परेशानी हो जाती है. हवा से लेकर मेडिकल कंडीशन तक इस स्थिति का वजह हो सकती है. इसलिए कभी-कभी आंख अचानक से अधिक पानी निकालकर आंख सूखने का संकेत देती है.

यह भी पढ़ें: आंखों के नीचे बार-बार पड़ते हैं गड्ढे? ये हैं 5 बड़े कारण

2.एलर्जी 

अगर आपकी आंखों में से लगातार पानी आता है. तो आप आंखों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. खुजली (Itching) वाली आंखें और पानी भरी हुई आंखे और अन्य एलर्जी के लक्षणों के साथ आती हैं. किसी कारण से आंखों की एलर्जी होना भी काफी आम बात है.

यह भी पढ़ें: सहजन की सब्जी ही नहीं इसकी पत्तियों का जूस भी होता है टेस्टी, जानें फायदे

3.पलकों की समस्या

जिस समय हम पलक झपकाते हैं. तो वे आंखों में आंसू फैलाती हैं, जो एक्स्ट्रा नमी को बहा देती हैं. लेकिन कभी-कभी पलक सही से काम नहीं कर पाती. यदि पलक अंदर की तरफ झुक जाती हैं .तो उनके कारण आंंख की पुतली में रगड़ आने लगती है. इसी वजह से आंखों में से पानी आने लगता है. अगर आपकी पलकें अंदर की ओर झुकी हुई हैं. तो इसके लिए सर्जरी करवाने की नौबत आ जाती है.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीज Breakfast में शामिल करें ये चीजे, बढ़ते शुगर पर लगेगी रोक

4.ब्लॉक आंसू वाहिनी

आंसू आंख के ऊपर की ग्रंथियों से बाहर निकलते हैं. आंसू ग्रंथियों से निकलने के बाद पुतली की सतह पर फैलते हैं और कोने में बनी नलिकाओं में चले जाते हैं. यदि कभी ये नलिकाएं बंद हो जाती हैं. तो आंसू बनते तो हैं. लेकिन बाहर नहीं निकल पाते. इसके लिए कई चीजे परेशानी की वजह बन सकती है, जैसे संक्रमण, चोट और बुढ़ापा.

यह भी पढ़ें: इस ब्लड ग्रुप के लोग रहें सावधान, हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा आपको ही

5.कॉर्निया के फैलने के कारण

बॉडी में सबसे संवेदनशील अंगों में से आंखों की कॉर्निया होती है. आंखों की ऊपरी पर्त पर कॉर्निया मौजूद पारदर्शी झिल्ली होती है. कई बार इस झिल्ली में किसी वजह से फैलाव आ जाता है, तो आपको हल्के दर्द की परेशनी हो सकती है और आंसू निकलने लगते हैं.

6.अन्य कारण

क्रोनिक साइनस इन्फेक्शन, थायरॉइड की समस्या, बेल्स पाल्सी, सोजोग्रेन सिंड्रोम और रुमेटीइड आर्थराइटिस जैसी कई मेडिकल कंडीशन की वजह से आंख में से पानी आ आ सकता है. यदि आपकी आंखों में से बार-बार पानी आता है तो डॉक्टर से मिलें.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: Ramadan 2022: सहरी में पिएं ये 5 ड्रिंक, फिर दिनभर नहीं होगा प्यास का एहसास