Benefits Of Clove Oil: सर्दियों के मौसम में लौंग का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसकी सहायता से न सिर्फ आपको गर्मी प्रदान होती है बल्कि शारीरिक कमजोरी को दूर करने में भी लौंग कारगर है. इसके अलावा लौंग पाचन शक्ति को भी मजबूत बनाने में सहायक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें लौंग के साथ-साथ लौंग का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है. ये डायबिटीज से लेकर पुरुषों में स्पर्म से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद है. अपने इस लेख में आज हम आपको लौंग के तेल से मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी देंगे. चलिए विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: तेजी से करना है वजन कम तो लंच में भूलकर भी ना खाएं ये 5 चीजें, करता है भारी नुकसान

पुरुषों को लौंग के तेल से मिलने वाले फायदे-

1. इनफर्टिलिटी की समस्या से छुटकारा

लौंग का तेल कामोत्तेजक को बढ़ाने का काम करता है. ये पुरुष और महिलाओं दोनों की सेक्स लाइफ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नियमित रूप से इस तेल को इस्तेमाल में लेने से व्यक्ति इनफर्टिलिटी की समस्या से छुटकारा पा सकता है.

2. कैंसर से बचाव में कारगर

लौंग का तेल कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने में कारगर साबित हो सकता है. ये पुरुषों में होने वाले प्रोस्टेट कैंसर को बढ़ने से रोक सकता है. लौंग के तेल के अंदर सुगंधित घटक यूजेनॉल और फ्लेवोनॉयड मौजूद होते हैं जो कैंसर को रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में अगर आप नियमित रूप से लौंग के तेल को इस्तेमाल में लेते हैं तो ये आपके शरीर के लिए फायदेमंद रहेगा.

यह भी पढ़ें: भांग रोकेगा कोरोना का संक्रमण! शोध में हुआ खुलासा

3. टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में कारगर

लौंग के तेल से टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा ये तेल पुरुषों में कामेच्छा को बढ़ाने का भी काम कर सकता है. वहीं, स्पर्म काउंट और प्रजनन क्षमता में किसी तरह की परेशानी को दूर करने में भी ये तेल फायदेमंद है.

4. नशे की लत छुड़ाने में सहायक

पुरुषों के लिए लौंग का तेल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. ये नशे की लत को छुड़ाने में काफी कारगर माना जाता है. अगर आप सिगरेट या शराब की लत से दूर होना चाहते हैं तो आप नियमित रूप से लौंग एसेंशियल ऑयल से हीट बाथ लें. इसकी सहायता से व्यक्ति अपने मस्तिष्क को शांत कर सकता है. साथ ही बार-बार सिगरेट पीने की लालसा भी कम हो सकती है. इसके अलावा आप लौंग का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छोटी हरी इलायची के फायदे के साथ नुकसान जानना जरूरी, इस गंभीर बीमारी को करता है कम

5. स्पर्म काउंट और गतिशीलता में सुधार

लौंग के अंदर कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. उदाहरण के तौर पर बताएं तो लौंग के अंदर विटामिंस, फ्लेवोनॉयड, एल्कलॉइड, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन जैसे अहम पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये शुक्राणु की संख्या को बढ़ाने में सहायक माने जाते हैं. इसके अलावा ये शुक्राणु की गतिशीलता में सुधार करने में भी आपकी सहायता करते हैं. ऐसे में अगर आप लौंग एसेंशियल ऑयल अरोमाथेरेपी लेते है तो उससे आपको बहुत फायदे मिलेंगे. इसके अलावा पुरुष लौंग के तेल को आहार में भी शामिल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: काली मिर्च के छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से बचाएंगे, इसके 6 चमत्कारी फायदे जानें