Cavity Issue: आज के दौर में बच्चों के खाने पीने के लिए तमाम
तरह की चीजें मार्केट में उपलब्ध हैं. जो अक्सर बच्चों के दांतों के लिए हानिकारक (Harmful For Teeth) साबित हो सकती है. बच्चे अक्सर इन चीजों को लेकर मां बाप से जिद करते हैं और मां
बाप भी उनकी जिद को पूरा करने के लिए, उन्हें यह सब चीजें खाने के लिए दे देते
हैं. ज्यादा मीठा खाने और दातों की अच्छे से सफाई न होने के कारण दातों में कैविटी
की समस्या (Cavity Problem)  उत्पन्न होने लगती है. अगर इस समस्या पर वक्त पर
ध्यान न दिया जाए तो, दांत में रूट कैनाल कराने तक की नौबत आ सकती है. ऐसे में अगर
आप अपने बच्चे के चेहरे पर मोतियों जैसे दातों के साथ खिलखिलाती हुई हंसी देखना
चाहते हैं तो आपको इनको सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में जानना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: दांतों को मजबूत और सफेद रखने के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खे, जल्द मिलेगा फायदा

अपने बच्‍चों की दांतों को कीड़े से बचाना है,
तो इन बातों का रखें ध्यान

– टॉफी, बिस्किट और चॉकलेट जैसी मीठी
चीजों का अधिक सेवन करने से बच्चों को रोकना चाहिए.

– फास्ट फूड या कोई ऐसी चीज, जो खाने के
बाद दांतों में फंस जाती हो, ऐसी चीजें बच्चों को मत दिलाएं.

– अधिक गर्म चीजों का सेवन न करने दें.

– बच्चों के दांतों की साफ सफाई का विशेष
ध्यान दें और उन्हें इसके लिए गाइड करते रहें.

– सुबह और शाम दोनों वक्त ब्रश करने की
आदत डलवाएं, ताकि कैविटी को घर बनाने की जगह न मिल पाए.

यह भी पढ़ें: दांतों को चमकाने के लिए सिर्फ 7 दिन चबाएं ये पत्ता, आठवें दिन दिखेगा कमाल

बच्चों के दांतों में कीड़े लगने की स्थिति में
ध्यान रखने योग्य बातें

– बच्चों के दांतों में कीड़े लगने या
सड़न महसूस होने की स्थिति में तुरंत डेंटिस्ट से संपर्क करना चाहिए.

– घरेलू इलाज में फिटकरी को गर्म पानी
में घोलकर बच्चे को कुल्ला करवाना चाहिए.

– बच्चों के दांतों की सुरक्षा के लिए,
बच्चे के कुछ भी खाने के बाद अच्छे से उसको कुल्ला कराना चाहिए और खूब पानी पीने
के लिए बोलना चाहिए.


कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन कराना
चाहिए. इससे दांत अच्छे और हेल्दी रहते हैं.

– बच्चों के सोने से पहले उन्हें ब्रश
जरूर करा दें.

– टॉफी, चॉकलेट, चीनी
या मीठी चीजों से परहेज कराने की जरूरत होती है.


समय-समय पर बच्चों के दांतों की जांच
कराते रहें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.)