Chhatrapati Sambhaji Maharaj Jayanti Wishes: संभाजी राजे का जन्म 14 मई 1657 को पुणे के पुरंदर दुर्ग में हुआ था और 14 मई को संभाजी महाराज की जयंती इसी रूप में मनाई जाती है. छत्रपति शिवाजी महाराज की पहली पत्नी से एक बेटे थे जिनका नाम संभाजी राजे थे. जब वे दो वर्ष के थे तभी उनकी मां का निधन हो गया था जिसके कारण उनकी परवरिश दादी जीजाबाई ने किया था. बचपन से ही संभाजी क्रांतिकारी स्वभाव के थे और मुगलों से मराठा राज्य बचाने के लिए कई युद्ध भी किये. महाराष्ट्र में संभाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. इस खास मौके पर आपको भी सभी को शुभकामनाएं भेजनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day Special: मदर्स डे पर अपनी मां के लिए करें ये काम, उन्हें मिल जाएगा सबसे बड़ा गिफ्ट

वीर योद्धा संभाजी महाराज जयंती पर भेजें शुभकामनाएं (Chhatrapati Sambhaji Maharaj Jayanti Wishes)

1.शौर्य और पराक्रम के प्रतीक,
धर्मनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्रोत
छत्रपति संभाजी महाराज जयंती
की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

2.सीखा नहीं हमने पीछे हटना
सीखा नहीं हमने पीठ दिखाना
हमने तो बस सीखा है,
लिखना सिर्फ इतिहास

3.शक्तिशाली मुगल भी कांपते थे,
जब युद्ध भूमि में, छत्रपति संभाजी महाराज
संमुख आते थे, छत्रपति संभाजी महाराज
की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

4.पुत्र मां भवानी का मुझपर किसका जोर,
काट दिया हर सिर जो उठा मातृभूमि की ओर
संभाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

5.हिंदुत्व की पहचान संभाजी महाराज
स्वराज का दूसरा नाम संभाजी महाराज
देश का अभिमान संभाजी महाराज
राष्ट्र की है शान संभाजी महाराज
Happy Sambhaji Maharaj Jayanti

कौन थे संभाजी महाराज? (Who was Sambhaji Maharaj)

संभाजी महाराज का जन्म 14 मई 1657 को (Chhatrapati Sambhaji Maharaj Birth Date) पुरंदर के किले में हुआ था. छत्रपति संभाजी बचपन से ही छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ युद्ध के समय युद्ध कला के साथ-साथ कूटनीति में भी पारंगत थे. महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में छत्रपति संभाजी का राज्याभिषेक 16 जनवरी 1681 को हुआ था. महाराष्ट्र में संभाजी के राज्याभिषेक का दिन बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. शिवाजी महाराज को संभाजी राजे से अधिक प्रेम था. संभाजी की जब उम्र 2 वर्ष थी. तब उनकी मां सईबाई का निधन हो गया था. उसके बाद उनकी देखभाल राजमाता जीजाबाई (जिजाऊ) ने की. संभाजी महाराज को संस्कृत समेत 8 अन्य भाषाओ का ज्ञान था.

यह भी पढ़ें: Happy Mothers Day Wishes: अपनी मां को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं, बना रहेगा उनका आशीर्वाद