आचार्य चाणक्य नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक है. उनकी शिक्षाएं सफलता पाने पाने और अच्छा इंसान बनने में काफी मदद कर सकता है. मगर हम यहां आपको ये बताएंगे कि वो कौन सी घटनाएं हैं जिनके होने पर बदनसीबी झलकती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 कामों में कितने लोगों को साथ रखने पर मिलती है सफलता?

चाणक्य नीति में क्या बताया गया है?

चाणक्य नीति में ऐसी घटनाओं के बारे में बताया गया है जिनमें से कोई एक भी घटना जिंदगी में घट गई हो तो समझ लो कहीं ना बदनसीबी की निशानी ईर्द-गिर्द है. ऐसी परिस्थितियों के बारे में बताया गया है जो जीवन को दुखों से भरती है.

1. बुढ़ापे में पार्टनर का दूर हो जाना: पति-पत्नी को जीवनसाथी इसलिए कहते हैं कि ये एक ऐसा रिश्ता है जो जीवनभर रहता है. मगर उम्र के दूसरे पड़ाव पर जब उन्हें एक-दूसरे की बहुत जरूरत होती है तब किसी ना किसी कारण से साथ छूट जाता है और वृद्धाव्सथा अकेले गुजारना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ये 4 तरह के लोग कभी नहीं देते धोखा, जानें और रहें सतर्क

2. गलत हाथ में अपना धन जाना: सुखी जीवन के लिए पैसा बहुत जरूरी है. मगर जब कड़ी मेहनत से कमाया गया धन हाथ से निकलकर गलत हाथों में जाता है तो बहुत बड़ा दुख होता है. इंसान अपना धन भी गंवाता है और उस इंसान को भी जिसपर विश्वास करके धन दिया जाता है.

3. दूसरे के घर पर रहना: अगर कभी किसी वजह से दूसरे के घर में रहना पड़ता है तो ये दुर्भाग्य का हिस्सा होता है. दूसरे के घर में रहकर व्यक्ति दूसरे पर निर्भर हो जाता है और उसे उसकी मर्जी से जीना पड़ता है. इसलिए हमेशा दूसरों के घरों में रहने से बचें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.