आज की ताजा खबर
आज की ताजा खबर

. New Delhi, India

Chanakya Niti for Life: पुरुष और महिला को शर्म छोड़कर करना चाहिए ये 4 काम, सुखमय हो जाएगा जीवन

Chanakya Niti for Life: पुरुष और महिला को शर्म छोड़कर करना चाहिए ये 4 काम, सुखमय हो जाएगा जीवन
चाणक्य नीति ने पति-पत्नी के लिए कई नीतियां बताईं. (फोटो साभार: Pixabay)
  • चाणक्य नीति में हर समस्या का हल बताया गया है.

  • चाणक्य ने महिला-पुरुष के लिए कई लाभकारी बातें कही हैं.

  • महिला-पुरुष के रिश्ते को सुखमय बनाने के कई उपाय भी बताए हैं.


Written By:Sneha
Updated: February 27, 2023 10:53:38 New Delhi, India

Chanakya Niti for Life: शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाने के लिए पति-पत्नी दोनों को समझदारी से काम लेना चाहिए. किसी घर को अच्छे से चलाने के लिए महिला और पुरुष नाम के दो पहिए होते हैं और उन्हें इसके लिए जो करना पड़े करना चाहिए. आचार्य चाणक्य महान अर्थशास्त्र, राजनीति, कूटनीति और व्यवहारिक जीवन की समझ रखते थे. उन्होंने महिला और पुरष के लिए कहा है कि उन्हें बिना शर्म के ये 4 काम करने चाहिए. इसमें समाज क्या कहेगा, ये सही है या नहीं ये सबकुछ नहीं सोचना चाहिए, बस अपनी गृहस्थी को सही रखने के लिए काम करते रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti for Life: इन 5 तरह के लोगों पर भूलकर भी ना करें विश्वास, वरना पछताना पड़ेगा

पुरुष और महिला को शर्म छोड़कर करना चाहिए ये 4 काम (Chanakya Niti for Life)

1. अच्छी लाइफस्टाइल को जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी होता है. मगर भारत में बहुत से पुरुष महिलाओं को बाहर काम करने से मना करते हैं. उन्हें लगता है कि समाज क्या कहेगा, पड़ोसी क्या कहेंगे कि अपने घर की औरत से काम करवा रहा है लेकिन इंसान को ये सब नहीं सोचना चाहिए. अगर अपनी लाइफस्टाइल को अच्छे से जीना है तो महिला और पुरुष दोनों को मिल-जुलकर काम करना चाहिए इसमें कोई शर्म की बात नहीं है.

2. अगर किसी को पैसों की मदद की है और जब आपको जरूरत है तो आपको अपने पैसे मांगने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए. पैसा बहुत मेहनत से कमाया जाता है तो उसे मांगने का हक भी रखना चाहिए. ये नहीं सोचना चाहिए कि कोई क्या सोचेगा. पैसा कम हो या ज्यादा सही समय पर जरूर वापस मांगे.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti में जानें मालामाल होने का सटीक तरीका! ये उपाय जरूर करेगा काम

3. पुरुष हो या महिला खाते समय बिल्कुल शर्म नहीं करनी चाहिए. अगर खाने की चीज सामने है तो उसे खरीदो और अगर कहीं पार्टी में हो तो खुलकर खाओ जब तक आपका मन भर ना जाए. उसे मांगने शर्म की तो आपको भूखा और अधूरा मन रखना होगा. चाणक्य कहते हैं कि कभी भी भूख को मारना नहीं चाहिए.

4. अगर आपको किसी से कुछ सीखना है और आपके मन में है कि पता नहीं कोई क्या सोचेगा तो ये भूल जाओ. भले आपको जो सीखना है वो अपने से छोटे से ही क्यों ना सीखना हो उसमें शर्म ना करें. गुरु तो गुरु होता है फिर वो छोटा या बड़ा नहीं होता. गुरु से शिक्षा मांगने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए वरना आपका ज्ञान अधूरा रह सकता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: युवाओं को इन 3 आदतों से रहना चाहिए दूर, वरना जीवन में आती है असफलता

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.