आचार्य चाणक्य नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक है. उनकी शिक्षाएं सफलता पाने पाने और अच्छा इंसान बनने में काफी मदद कर सकता है. मगर हम यहां आपको ये बताएंगे कि कुछ आदतें इंसान को गरीब बनाती जाती हैं और व्यक्ति को पता भी नहीं चलता.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 3 कामों के बाद तुरंत करें स्नान, वरना पड़ सकता है भारी

किन आदतों से व्यक्ति गरीब हो जाता है?

1. ज्यादा खर्च करने वाले लोग: इंसान पैसे कमाता ही खर्च करने के लिए है लेकिन फिजूलखर्ची मां लक्ष्मी को भी बर्दाश्त नहीं. अगर बात-बात पर आप पैसे खर्च करने की बात करते हैं या जहां जरूरत नहीं वहां भी पैसा खर्च कर रहे हैं ऐसे लोगों को पैसों की एहमियत नहीं पता होती है तो ऐसे में मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती हैं.

2. हमेशा झूठ बोलने वाले: बिजनेस या नौकरी में अक्सर लोगों को झूठ बोलना ही पड़ता है. लेकिन अगर आप अपना मुनाफा कराने के लिए दूसरों को नुकसान में डालते हैं तो ये सही नहीं होता है. फिर आपकी ये चालाकी ये झूठ कहीं ना कहीं निकल जाता है. इसलिए जिस झूठ से दूसरों का नुकसान हो या वो हर्ट हो उस झूठ से दूर रहना अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: किन लोगों की उम्र समय से पहले ढलती है? जानें उनका व्यक्तित्व

3. शक्तिशालि से दुश्मनी ना करें: बहुत से लोग गुस्से में आकर खुद से कई गुना शक्तिशालि व्यक्ति खासकर पैसों में शक्तिशाली से पंगा नहीं लेना चाहिए. ऐसे लोगों को इस दुश्मनी में बहुत कुछ खोना पड़ता है इसलिए हर किसी से ना खास दोस्ती रखिए और ना किसी को दुश्मन बनाइए. ऐसा करने वाला हर जगह राज करता है.

4. चंदन लगाने का सही तरीका: हिंदू धर्म में टीका-चंदन लगाना शुभ होता है. बस आपको ध्यान रखना चाहिए कि पत्थर से चंदन को घिसें तो सीधे भगवान को वो चंदन नहीं लगाएं. हमेशा चंदन को हथेली पर घिसकर ईश्वर को लगाएं वरना लक्ष्मी मां रुष्ट हो जाती हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी में हैं 4 गुण? तो आप से ज्यादा भाग्यशाली और कोई नहीं