How to celebrate New Year 2023 in Hindi: सभी लोग नए साल 2023 (New Year 2023) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोग कई तरीकों से नए साल को मनाते हैं. लोग चाहते हैं कि वे नए साल को इतने अच्छे से मनाएं कि ये पल यादगार (How to celebrate New Year 2023) बन जाए. अगर आप नए साल को यादगार बनाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आप नए साल की पूर्व संध्या (How to make New Years Eve Memorable) को आसानी से यादगार बना सकते हैं. चलिए आपको कुछ शानदार टिप्स देते हैं.

यह भी पढ़ें: New Year 2023: दुनिया में सबसे पहले और सबसे आखिर में कौन से देश नए साल का स्वागत करते हैं?

1. बोर्ड गेम्स

आप अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए थोड़ा टाइम निकालकर लूडो व बोर्ड गेम्स खेल सकते हैं.

2. पार्टी की थीम कर सकते हैं सेट

आप अगर पार्टी की थीम सेट कर देते हैं तो ये बहुत ही यादगार बन सकता है. इससे और भी कई फायदे होते हैं. ऐसा करने से खरीदारी, मेनू और सजावट बहुत आसान हो जाती है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Happy New Year 2023 Stickers: व्हाट्सप्प पर स्टीकर से विश करें न्यू ईयर, जानें कैसे करें डाउनलोड

3. न्यू ईयर रेजोल्यूशन जार

आप न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नए साल के लिए अपने संकल्पों को लिखने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं. आप उन्हें खाली कार्ड या कागज के टुकड़ों का जार उपलब्ध कराएं.

4. डांस करके मनाएं जश्न

आप नए साल को मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ डांस करके जश्न मना सकते हैं. आप फेस-ऑफ, डांस नंबर और ग्रुप डांस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: New Year 2023 के लिए दिल्ली मेट्रो की नई गाइडलाइन्स, देर रात जश्न मनाने वालों को होगी परेशानी

5. अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं

नया साल सेलिब्रेट करने के लिए आप किसी अच्छी जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं.