बढ़ते प्रदूषण (Pollution) और गलत खानपान से आजकल छोटी उम्र में ही लोगों को सफेद बालों (White Hair)और बालों केझड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. बहुत से लोग जो इस परेशानी का सामना करते हैं. वो अपने बालों को सफेद होने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की कोशिश में लगे रहते है. नारियल तेल (Coconut Oil) को बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है यह न सिर्फ बालों के लिए बल्कि स्किन के लिए भी अच्छा होता है. सफेद बालों को काला करने के लिए नारियल तेल और नींबू के रस का उपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें: कम उम्र में ही दिखने लगे हैं सफेद बाल? तो ये 3 उपाय करेंगे बालों को काला
बता दें कि ‘मेलेनिन’
वह हार्मोन है जो हेयर पिगमेंटेशन का कारण बनता है. जिससे असमय ही बाल सफेद हो
जाते हैं. कहा जाता है कि नारियल तेल में कुछ चीजें मिलाकर बालों पर लगाने से सफेद
बालों को काला किया जा सकता है. नारियल तेल हमारे बालों को पोषण देता है और उन्हें
बढ़ने और हेल्दी रखने में मदद करता है. नींबू का रस बालों को पोषण देने का एक
प्राकृतिक तरीका है.
लंबे समय से
लोग नींबू का इस्तेमाल अपनी ब्यूटी को निखारने के लिए करते हैं, यह एक घरेलू और
प्राकृतिक उपाय है जो त्वचा और बालों को हेल्दी रखने में कारगर साबित हुआ है.
नींबू सिर में हो रही रूसी से लड़ने में मदद करता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा
देता है. नींबू हमारे बालों को सफेद होने से भी रोकता है. इसके अलावा, इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं जो
स्कैल्प को संक्रमण होने से रोकते हैं.
यह भी पढ़ें: रोज करें नारियल तेल से पैरों की मालिश, पास भी नहीं भटकेगी ये 5 समस्याएं
क्यों होते हैं
असमय सफेद बाल
सफेद बाल
उम्र बढ़ने या आनुवंशिकी का एक प्राकृतिक
संकेत है. आजकल कम उम्र में ही लोगों के सफेद बाल हो रहे हैं जो परेशानी
का कारण बन गया है. लेकिन कुछ प्राकृतिक उपायों से इस परेशानी की गति को कम
किया जा सकता है.
बता दें कि मेलानोसाइट्स
बालों की जड़ों में वर्णक कोशिकाएं होती हैं जो इसे अपना रंग देती हैं. जब शरीर
मेलेनिन का बनना बंद हो जाता है तो, बाल सफेद होने लगते हैं. शोधकर्ताओं ने यह भी
पता लगाया है कि बालों का सफेद होना बालों के कणों में हाइड्रोजन पेरोक्साइड का
निर्माण है.
क्या नारियल
तेल और नींबू से हो सकते हैं काले बाल
सफेद बालों
के लिए नारियल का तेल और नींबू के रस का मिश्रण एक बेहद कारगर है. ये भूरे बालों
को काला करने का काम करता है. जब इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगाया जाता है, तो घोल में पाए जाने वाले
विटामिन और खनिज सीबम के निर्माण से स्कैल्प को साफ कर देते हैं.इससे ब्लड फ्लो भी
बेहतर होता है और बाल भी शाफ्ट होते हैं.
यह भी पढ़ें: Walk करने के बाद इस एक योगासन से हो सकता है कई बीमारियों का रामबाण इलाज
कैसे करता है
ये मिश्रण काम
1. यह एक मॉइस्चराइज़र
के रूप में काम करता है.
2. इसमें बहुत सारे खनिज और विटामिन
होते हैं.
3. बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है.
4. प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में
कार्य करता है.
5. ऑयली स्कैल्प को रोकता है.
(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)