Grooming Tips for Men: भारत में शादियों के सीजन (Wedding Season) की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में चाहे लड़के हों (Mens Grooming Tips) या लड़की (Grooming Tips for Women) हर कोई चाहता है कि मैरिज फंशन या पार्टी में वो एक दम शानदार, खूबसूरत और हैंडसम लगे. इसके लिए सभी तमाम तरह के जतन कर डालते हैं और कुछ लोग तो अच्छा खासा खर्चा भी कर डालते हैं.

जहां लड़कियां एक्ट्रेक्टिव दिखने के लिए बेस्ट मेकअप कैरी करती हैं, तो वहीं लड़के भी अपनी ग्रुमिंग के लिए अच्छी खासी तैयारी करते हैं. ऐसे में आज हम आपको किसी मैरिज फंशन या पार्टी में शानदार और स्मार्ट दिखने के लिए बेहतरीन टिप्स (Mens Grooming Tips For Wedding season) देने वाले हैं. 

यह भी पढ़ें: Bathing Tips: नहाते समय पानी में डाल लें बस ये 5 चीजें, दिनभर रहेंगे फ्रेश!

1- फेस क्लींजिग

किसी भी फंक्शन या पार्टी में शानदार दिखने के लिए हमें अपने चेहरे पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी. ऐसे में हमें चेहरे पर जमी मैल और ऑयली स्किन से बचने के लिए फेस क्लींजिंग का सहारा लेना होगा. फेस क्लींजिंग करने से आपके चेहरे में काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा और तैयार होने पर बहुत ही शानदार निखार चेहरे पर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Cracked Lips: सर्दियों में फटे होंठ से हो गए हैं परेशान? तो इन 3 घरेलू उपायों से पाएं निजात

2- बॉडी को रखें हाइड्रेट

कई बार आपने देखा होगा कि अगर पौधों में पानी न डाला जाए, तो वे सूख जाते हैं. वैसे ही हमारा शरीर पौधे के समान है और अगर इसमें सही मात्रा में पानी मौजूद नहीं रहेगा, तो हमारी स्किन में रूखापन और खिंचाव दिखने लगेगा. जो कि आपका पूरा इंप्रेशन खराब कर देगा. इसलिए अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए, इससे बॉडी आपकी हाइड्रेट रहती है और त्वचा में निखार देखने को मिलता है. इसलिए बॉडी को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: लेमन ग्रास की चाय के 5 चमत्कारी फायदे, जानें कैसे बनाएं और कब करें सेवन

3- नहाने के लिए ठंडे या फिर नॉर्मल पानी का करें इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में अक्सर कुछ लोग नहाने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल करते हैं. इससे आपके फेस और त्वचा पर रूखापन देखने  को मिल सकता है. ऐसे में आपको ठंडे या फिर नॉर्मल पानी से नहाना चाहिए. इससे आप रूखेपन से तो बचेंगे ही और त्वचा में निखार देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Benefits of Rose Water Bath: गुलाब जल सर्दी में दिलाएगा रूखेपन से छुटकारा, बस ऐसे करें इस्तेमाल

4- लाइट फ्रैग्नेंस डियो का करें इस्तेमाल

शादी पार्टी में अपने आप को रिफ्रेश करने के लिए आपको लाइट फ्रैग्नेंस डियो का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आप पसीने की बदबू से भी बचे रहेंगे और लोगों पर अच्छा इंप्रेशन पड़ता है. ध्यान रहे हार्ड और अधिक डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रूम फ्रेशनर की जगह ले आएं ये खुशबूदार पौधे, महक उठेगा पूरा घर और बढ़ेगी सुंदरता!

5- लिप बाम करें कैरी

सर्दियों के मौसम में अक्सर होंठ फटने लग जाते हैं. ऐसे में आपको अपने साथ लप बाम कैरी करना होगा, ताकि आपको दिक्कत महसूस न हो और आपके लिप्स एट्रैक्टिव दिखें.