आज के समय महिलाएं Fair and Shiny त्वचा पाने के लिए लंबे समय तक का इंतजार नहीं करना चाहती. इसलिए वह एक ऐसा तरीका अपनाना पसंद करती है जो इन स्टैंडर्ड रिजल्ट दिखाएं. ऐसे में Bleach करवाना उन्हें एक अच्छा विकल्प लगता है क्योंकि ब्लीच Facial Hair को लाइटन करके Skin अधिक Lighten and Brighten दिखाता है. Bleach में हाइड्रोजन पराक्साइड पाया जाता है जो ब्लीचिंग एजेंट होता है. यह हाइड्रोजन पराक्साइड ही हमारे बालों को हल्का करने में मदद करता है. इससे अधिक चमकदार और गोरी नजर आती है. ब्लीच से इंस्टेंट रिजल्ट तो नजर आता है पर यह हमारे Skin पर कई विपरीत प्रभाव भी डालती है जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होता है. आज हम इस लेख के माध्यम से आपको गीत से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोजाना जीरे का पानी पीने से बढ़ती है Immunity, रहती है हर बीमारी दूर, जानें संपूर्ण जानकारी

Bleach से होते हैं ये नुकसान

स्किन एलर्जी

ब्लीच करने से स्किन एलर्जी होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. दरअसल bleaching product में कई ऐसे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसके फायदे की जगह नुकसान अधिक हो जाते हैं. कुछ महिलाओं को ब्लीच लगाने से स्किन में जलन, खुजली, रेड स्पॉट और सूजन की समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें: काली किशमिश का सेवन बढ़ाता है याददाश्त, जानें इसके ऐसे ही 8 फायदों के बारे में

स्किन में मेलेनिन कम होना

ब्लीच में मौजूद हाइड्रोजन पराक्साइड स्किन Hair को हल्का करने में मदद करता है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह सीधे आपकी त्वचा को हल्का नहीं करता बल्कि है यह स्किन में मौजूद मेलेनिन के उत्पादन को कम करता है. जब स्किन में मेलेनिन कम बनता है तो इससे आपको चेहरे में जगह-जगह स्पॉट नजर आने लगते हैं. इस तरह देखा जाए तो ब्लीच आपके चेहरे पर स्पॉट छोड़ता है.

यह भी पढ़ें: गुमगुने पानी में हल्दी नींबू मिलाकर पीने से बढ़ती है Immunity, ये हैं 7 चमत्कारी फायदे

Permanent नहीं है इलाज

ब्लीच करवाने से आपकी स्किन चमकदार तो नजर आती है पर इसके नुकसान भी कहीं अधिक होते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें तो ब्लीच कोई प्रॉमिनेंट ट्रीटमेंट नहीं है. यह आपके फेस पर बहुत अधिक देर तक नहीं रहता. ऐसे में आपको महीने में कम से कम एक बार ब्लीच अवश्य करवाना पड़ता है. हर महीने अगर स्किन पर केमिकल का प्रयोग किया जाता रहेगा तो इससे स्किन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बेहतर है कि आप फेस के बालों को हटाने के लिए आप Facial Wax का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: रोजाना हरी मिर्च का सेवन देता शरीर को अनगिनत फायदे, जानें 7 बेजोड़ लाभ

आंखों को भी नुकसान

ब्लीच आपके स्किन को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंचाता है. दरअसल ब्लीचिंग एजेंट में अक्सर तीखी गंध होती है. प्लीज करते समय अक्सर आंखें बंद करने की सलाह दी जाती है. अगर आप आंखों को खुला रखते हैं तो आंखों में जलन, रेडनेस या फिर आंखों से पानी आने की परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: दांत दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 4 सटीक घरेलू उपाय, मिलेगा फायदा

इन बातों का रखें ध्यान

• यूं ब्लीच में मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन अगर आप इसके नकारात्मक प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है

यह भी पढ़ें: क्या आप भी सभी फल फ्रिज में रखते हैं? तो जान लें कौन सा Fruit नहीं रखना चाहिए

• जल्दी जल्दी ब्लीच करवाने से स्किन पर इसके नकारात्मक प्रभाव अधिक पढ़ते हैं. इसलिए आप महीने में कम से कम एक बार ही ब्लीच करवाएं.

• ब्लीच को स्किन पर लगाकर बहुत अधिक समय तक ना छोड़े

• इससे ना केवल स्किन में जलन होती है बल्कि इसके स्किन एलर्जी होने की संभावना बढ़ जाती है.

• अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है या स्किन एलर्जी की समस्या रहती है तो आपको ब्लीच करवाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: घर पर ऐसे बनाएं Maggie Masala, बढ़ेगा मैगी ही नहीं सब्जी का भी स्वाद

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.