बिग बॉस-15 में कई नए चहरों के साथ कई पुराने चहरे देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस 15 अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो खत्म होने में 4 हफ्ते बाकी हैं और घर में वीआईपी को मिलाकर 10 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. जिसमें राखी सावंत, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य, अभिजीत बिचुकले, उमर रियाज, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, और तेजस्वी प्रकाश हैं.

यह भी पढ़ें: Govinda ने एयरपोर्ट पर मनाया अपना बर्थडे, लोगों ने कहा Happy Birthday Hero no. 1

इस बार देवोलीना और राखी सावंत बिग बॉस में तीसरी पारी खेल हैं. ये कंटेंस्टेंट इससे पहले दो सीजन में भी नजर आ चुके है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के घर में रहने के लिए कंटेस्टेंट्स को लाखों मिलते हैं मगर यहां हम आपको Bigg Boss 15 के इन कंटेस्टेंट्स को कितनी फीस मिलती है ये बताएंगे.

किसको मिलता है कितना पैसा:

1. टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस-15 के हाउस सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेंस्टेंट हैं. उन्हें उन्हें हर हफ्ते के 10 लाख रुपए मिल रहे हैं.

2. टीवी एक्टर करण कुंद्रा को हर हफ्ते के 8 लाख रुपए मिलते हैं.

3. राखी सावंत को इस सीजन में तीसरी बार देखा गया है यहां तक पहुंच चुकी राखी सावंत को हर हफ्ते के 5 लाख रुपए मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: फिल्म 83 देख इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बोले- रणवीर सिंह कहीं नजर नहीं आया

4. शमिता शेट्टी, शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन को हर हफ्ते के 5 लाख रुपए मिल रहे हैं. ये बिग बॉस के ओटीटी में भी थीं.

5. बिग बॉस के पूर्व कंटेंस्टेंट आसिमरियाज के भाई को हर हफ्ते के 3 लाख रुपए मिल रहे हैं.

6. प्रतीक सहजपाल हर हफ्ते के 2 लाख रुपए मिल रहे रहे हैं.

7. बात करें निशांत भट्टाचार्य की तो ये भी बिग बॉस ओटीटी से आए हैं. इनको हर हफ्ते के 2 लाख रूपए मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Taimur Birthday पर करीना कपूर ने शेयर किया पुराना वीडियो, बोलीं- तुम्हारे जैसा कोई नहीं