ऑफिस (Office) की पार्टी में जाना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. करियर के लिहाज से भी ऑफिस की पार्टी में जाना अच्छा रहता है, लेकिन कई बार व्यक्ति अपने गलत बर्ताव के कारण अपने करियर को तबाह कर देते हैं. ऐसे में अगर आप ऑफिस पार्टी (Office Party) में जा रहे हैं तो आपको कुछ बेसिक रूल्स और गाइडलाइन्स को फॉलो (Office Party Tips) करना होगा. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऑफिस पार्टी में जाते समय आपको क्या नहीं करना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि बॉस और सीनियर्स के सामने आप कोई गलत बात न करें और अपनी लिमिट में रहे तो ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकती है.

यह भी पढ़ें: Phone Addiction: फोन की लत आपके बच्चे को कर रही है बर्बाद, इन तरीकों से तुरंत छुड़ाएं ये आदत

1. बिन बुलाए मेहमान को पार्टी में लाने से बचें

अगर आपको ऑफिस पार्टी में आमंत्रित किया गया है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने साथ अपनी पत्नी, अपने पति या पार्टनर को लेकर आ जाए. अगर आप किसी को ऑफिस पार्टी में लाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप पहले परमिशन ले लें.

2. खाने पर टूट पड़ने की गलती कभी न करें

अगर आप ऑफिस की पार्टी में जा रहे हैं तो खाने पर टूट पड़ने की गलती कभी न करें. आपकी प्लेट में जितना भी खाना रखा है, उसे आराम-आराम से चबा-चबाकर खाएं. खाना खाते समय आप लोगों से थोड़ी-थोड़ी देर में बात भी करते रहे. एक और बात का ध्यान रखें कि ऑफिस पार्टी में जाने से पहले आप कुछ खाकर जाए ताकि आप पार्टी में ओवरईटिंग न कर सके.

यह भी पढ़ें: Self Confidence बढ़ाने वाली इन आदतों को जीवन में करें शामिल, सफलता चूमेगी कदम

3. लिमिट से ज्यादा न पिएं

अगर आप ऑफिस पार्टी में जाएं तो एक बात का ध्यान रखें कि पार्टी में लिमिट से ज्यादा शराब कभी न पिएं. कई लोग ज्यादा शराब पीकर पार्टी में अजीब हरकतें करने लगते हैं और जब अगले दिन वह ऑफिस जाते हैं तो उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपके लिए अच्छा रहेगा कि आप लिमिट में ही शराब का सेवन करें.

4. ऑफिस की पार्टी में न करें ऑफिस की बातें

जब भी आप ऑफिस की पार्टी में जाएं तो वहां ऑफिस की बातें करके या अपनी परेशानियों को बताकर लोगों को बोर न करें. आप अपनी परेशानियों को घर पर छोड़कर ही जाए. ये आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़ें: ट्रेडमिल पर रनिंग से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकती है दिक्कत

5. सोबर कपड़े पहने

जब भी आप अपने ऑफिस की पार्टी में जाए तो आपको सोबर कपड़े पहन कर ही जाना चाहिए. आपको ऐसे कोई कपड़े नहीं पहने चाहिए जिससे आपको अनकंफर्टेबल महसूस हो.

6. गॉसिप

ऑफिस की पार्टी में आपको कोई ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे आपको भविष्य में समस्या का सामना करना पड़े. आपको बोलते समय बहुत ध्यान से अपने शब्दों का चयन करना चाहिए. आपको भले ही चीजें याद न रहे, लेकिन कई लोग चीजों को न तो भूलते हैं और न ही मजे लेने से चूकते हैं.