दांतों की समस्या के कारण हम खाना भी चबाकर नहीं खा पाते हैं. जब भी दांतों में दर्द होता है, तो इससे बचने के लिए ठंडी चीजों का सेवन बंद कर देते हैं, दिन में 2-3 बार ब्रश करते हैं, लेकिन क्या सिर्फ इन तरीकों से आराम मिलता है? दांतों में दर्द कैविटी (Cavity) के कारण, बैक्टीरियल इंफेक्शन, कैल्शियम की कमी या दांतों में कीटाणु लगना हो सकता है. लेकिन इससे बचने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं, जो जल्द काम करते हैं.

प्याज से होगा दांतों का दर्द खत्म

अगर आपके दांतों में झनझनाहट या तेज दर्द होता है, तो प्याज एक रामबाण इलाज साबित हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि प्याज का इस्तेमाल दांतों का दर्द खत्म करने के लिए कैसे किया जा सकता है.

1. सबसे पहले नींबू का रस लें, उसमें थोड़ा-सा नमक मिलाकर मिश्रण बना लें.

2. इसके बाद आपको प्याज का छिला हुआ एक टुकड़ा लेना है और उसे मिश्रण में डुबाकर रखना है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में रामबाण है जौ का सत्तू, डिहाइड्रेशन और मोटापा भी रहेगा दूर

3. आप 2 से 3 मिनट बाद उस प्याज को अपने दांतों पर अच्छे से रगड़ें, जिससे आपको लाभ मिलेगा.

4. कम से कम 5 मिनट तक आप प्याज से अपने दांतों को साफ करें, ऐसा करने से दर्द दूर होने लगेगा.

यह भी पढ़ें: दांतों के पीलेपन से हैं परेशान? तो मूली करेगा इसका समाधान, जानें कैसे?

प्याज और नींबू कैसे है फायदेमंद?

दांतों पर प्याज का इस्तेमाल करेंगे तो बदबू आने जैसी समस्या हो सकती है. लेकिन बता दें कि अगर प्याज का इस्तेमाल नमक के साथ करें तो इससे न केवल दांतों की सफाई अच्छे से हो सकती है. नमक, नींबू और प्याज से कैविटी की समस्या खत्म हो सकती है. इसके अलावा, अगर आपको गम प्रॉब्लम होती है, तो दिन में एक बार इसका इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के व्रत में क्यों खाया जाता है सेंधा नमक? जानिए इसका कारण

अगर ठंडा खाने से आपके दांतों में झनझनाहट होती है, तो आपको प्याज को दो टुकड़ों में काटना होगा और उसके ऊपर नमक छिड़ककर दांतो पर रगड़ना होगा. इस उपाय से दांत साफ-सुथरे दिखेंगे और कीटाणु भी जड़ से खत्म हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गर्मी में पसीने की बदबू दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)