अक्सर रोजमर्रा की जिंदगी से बोर होने के बाद
सभी का मन होता है कि वो कहीं घूमने जाएं . लेकिन उनके सामने कई तरह की समस्याएं आ
जाती है जिसके चलते उन्हें अपना मन मारना पड़ता है. जिनमें से एक सबसे मुख्य
समस्या है बजट की समस्या. जी हां घूमने जाने का जिक्र होते ही एक बड़ा खर्चा नजर
आने लगता है और वहीं जब बात परिवार को भी साथ ले जाने की हो, तो उसमे लगने वाले बड़े
बजट के बारे में सोचकर ही हमें बुखार आ जाता है. आज हम आपकी इसी समस्या का हल लेकर
आएं हैं, जहां आपकी ये दोनों प्रॉब्लम खत्म हो जाएंगी. जी हां आज हम बात करने वाले
हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप कम बजट में बहूत सारा इन्जॉय कर सकेंगे वो
भी अपने पूरे परिवार के साथ .

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की ये 4 जगह हैं घूमने के लिए बेस्ट, दिल को मिलेगा सुकून

नैनीताल

अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो
नैनीताल इसमें एक बहुत ही शानदार विकल्प है. यहां के प्राकृतिक नजारे, झीलें और
हरा भरा माहौल देखकर आप इस जगह के फैन हो जाएंगे. अपने परिवार के साथ आप यहां कम
बजट में बहुत ज्यादा इन्जॉय कर सकते हैं. यदि आप अध्यात्म से जुड़े हैं तो यहां पर
बहुत सारे खूबसूरत मंदिर भी बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: TIME मैगजीन ने जारी की घूमने की टॉप 50 जगहें, भारत के ये दो शहर शामिल

कसौल

जब भी बात घूमने की हो तो हिमाचल को भला कैसे भूला जा सकता है. इस क्रम में
कसौल बहुत अच्छी जगह है यहां पर आप अपने परिवार के साथ हरियाली, सुंदर पहाड़ों, शानदार नदियों
और झरने का आनंद उठा सकते हैं. यहां पर फैमिली के साथ ट्रैकिंग करना अपने आप में
एक अलग अनुभव का एहसास कराता है.

यह भी पढ़ें:India की वह जगहें जहां आप कम बजट में आराम से घूम सकते हैं

जयपुर

पिंक सिटी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर जयपुर घूमने के लिए कम बजट में
शानदार जगहों में से एक है. यहां पर बनी एक से एक प्राचीन इमारतें देखकर आप दंग रह
जाएंगे. यहां पर किले, महल और मंदिर आदि मौजूद हैं. जो कि आपको इतिहास की ताकत के
बारे में बताते हैं. यहां मौजूद सुंदर महल जैसे हवा और जल महल देखने में बहुत ही
ज्यादा खूबसूरत हैं. यहां घूमने जाएं तो यहां के प्रसिद्ध फूड दाल बाटी और घेवर का
स्वाद लेना न भूलें.

यह भी पढ़ें: देश की ये जगह रात में ट्रेन से घूमने के लिए हैं बेस्ट, जल्द बनाएं प्लान

मेघालय

परिवार के साथ कम बजट में घूमने जाने के लिए नॉर्थ ईस्ट में बसा मेघालय भी
बहुत जबरदस्त जगह है. यहां पर झील, झरने, नदियां
पहाड़ घने जंगल के साथ साथ वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का मजा ले सकेंगे. यहां पर अगर
आप कभी जाने का विचार करें तो इन फेमस जगहों पर जरूर जाएं- नॉहकलिकई फॉल, मावफ्लांग
सेक्रेड जंगल, रूट ब्रिज, एलिफेंटा
फॉल, मावस्माई
की गुफाएं. इन सभी जगहों पर घूमने के बाद आप या आपका परिवार कभी इस अनुभव को भूल
नहीं पाएंगे.