देशभर में हर साल बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2023) 14 अप्रैल को मनाई जाती है. आपको बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था. भारत निर्माण में उनकी कड़ी मेहनत और योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti 2023) मनाई जाती है. इस बार बाबा साहब की 132 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर आज हम आपको अंबेडकर जी की जीवन से सीखने वाली 5 बातें बताने जा रहे हैं. जिनको अपनाकर जीवन में सफलता पाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Kharmas End Date and Time 2023: खरमास कब और कितने बजे खत्म होगा? जानें

1- अनुशासन

जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है. अगर व्यक्ति में अनुशासन नहीं होगा, तो वह कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकता है. डॉ भीमराव अंबेडकर जी बहुत ही अनुशासित व्यक्ति थे. इसलिए आप भी अगर जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं. तो सबसे पहले अपने जीवन में अनुशासन को शामिल करें.

2- मेहनत

सफलता पाने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी है. बिना मेहनत के जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता है. डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने बहुत मेहनत की तब उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया था. इसलिए कभी भी मेहनत करने से मत डरो, सफलता आपके कदम चूमेगी.

यह भी पढ़ें: Kharmas End Date 2023: खरमास खत्म होने के बाद भी नहीं होंगे मांगलिक कार्य और शादी, जान लें वजह

3- धैर्य

अपने लक्ष्य को पाने के लिए व्यक्ति के अंदर धैर्य होना बहुत जरूरी है. क्योंकि सफलता मिलने में हमें कितना समय लगेगा, यह बात स्पष्ट नहीं हो सकती है. ऐसे में धैर्य न रखने वाले लोग अक्सर कार्य को अधियारे में छोड़ देते हैं और वह असफल हो जाते हैं. इसलिए धैर्य जरूर रखें.

4- परिस्थितियों से समझौता न करना

कई बार कुछ लोग परिस्थितियों से समझौता कर लेते हैं और फिर जीवन भर चीजों को कोशते रहते हैं. अंबेडकर जी ने बड़ी ही विषम परिस्थितियों में अपना सफर जारी रखा और अंत में सफलता हासिल की. इसलिए परिस्थिति कुछ भी हो अपने उसूलों पर टिके रहो और अपने लक्ष्य फोकस करो.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya त्योहार मानने के पीछे के 5 कहानियां जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

5- नकारात्मकता को नजरअंदाज करना

जब भी आप कुछ करने की ठानते हैं, तो कुछ लोग सकारात्मक बातें करते हैं और कुछ लोग नकारात्मक बातें करते हैं. ऐसे में सकारात्मक बातें करने वालों से प्रेरणा लेनी है और नकारात्मक बातें करने वाले लोगों को नजरअंदाज करना है. अगर बाबा साहेब ऐसा न करते, तो शायद कभी भी सफल नहीं हो पाते. इसलिए नकारात्मकता से बचें.