हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का खास महत्व बताया गया है. इस तिथि पर शुभ मुहूर्त पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से सौभाग्य प्राप्त होता है. साल 2022 में आज के दिन अक्षय तृतीया मनाई जा रही है और ये पर्व अपने नाम की तरह ही फलदाई देने वाला पर्व है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस दिन बिना मुहूर्त के कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो सकते हैं, इसमें शादी या कोई भी दूसरे जरूरी काम जो शुभ होते हैं. अक्षय तृतीया की पूजा के दौरान इन बातों का ध्यान जरूर रखें. गर आप भी पैसों से जुड़ी कोई परेशानी झेल रहे हैं तो इस दिन मां लक्ष्मी को प्रिय ये चीजें घर जरूर लाएं. 

लक्ष्मी की चरण पादुकाएं

अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की चरण पादुकाएं घर लाकर रोजाना उसकी पूजा करने से लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया की पूजा पर इन 5 बातों का है विशेष महत्व, लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

कौड़ी

माता लक्ष्मी को कौड़ी बहुत प्रिय होती है. घर में उनका वास बनाए रखने के लिए उनकी प्रिय कौड़ी इस दिन जरूर लाएं. अक्षय तृतीया पर किया गया यह उपाय आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिला सकता है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर सही समय पर घर लाएं ये एक चीज, पैसों की नहीं होगी कमी!

एकाक्षी नारियल

अक्षय तृतीया पर एकाक्षी नारियल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में एकाक्षी नारियल को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है. नारियल हर किसी शुभ कार्य में इस्तेमाल किया जाता है. इसका खास महत्व है और यह आर्थिक स्थिति मजबूत करता है.

दक्षिणावर्ती शंख

अगर आप अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदते हैं, तो यह बेहद शुभ माना जाता है. दक्षिणावर्ती शंख को घर लाने से घर में धन संपदा में इजाफा होता है. आज के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदना शुभ होता है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया के मौके पर चार धाम यात्रा की शुरुआत, जानें कपाट खुलने का समय

श्रीयंत्र

अक्षय तृतीया पर घर में श्रीयंत्र और स्फटिक से बना हुआ कछुआ लाने से पैसों से जुड़ी तमाम तरह की परेशानियां खत्म हो जाती हैं. श्रीयंत्र और स्फटिक का कछुआ घर में सुख-शांति लाता है, इसे घर लाने से लक्ष्मी जी का वास होता है.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार खरीद लें ये सामान, जीवन में नहीं होगी धन की कमी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)