दुनिया में बहुत सी अजब-गजब चीजें हैं जो होती तो हैं लेकिन किसी को इसके बारे में पता नहीं होता है. मगर ऐसी चीजों के बारे में अक्सर लोग जानना जरूर चाहते हैं. जीवन को आगे बढ़ाने के लिए लोग बच्चों की शादियां कराते हैं और लड़कियां काम शुरू कर देती हैं. मां बनने के लिए पुरुष आवश्यक है लेकिन कभी-कभी अगर कोई महिलाएं ऐसा नहीं करना चाहती फिर भी उन्हें करना होता है. मगर एक ऐसा भी गांव है जहां पर पुरुषों का आना-जाना मना है फिर भी महिलाएं गर्भवती होती हैं लेकिन ये कैसे होता है चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़े: अब रात-दिन फहरा सकते हैं राष्ट्रीय ध्वज, सरकार ने बदले नियम, आप भी जान लें

महिलाओं के मां बनने की है अजब-गजब कहानी

साउथ अफ्रीका में उमोजा नाम का एक गांव है जहां पर महिलाओं और बच्चों के अलावा कोई नहीं जाता है. 30 साल पहले गांव में एक हादसे को अंजाम दिया गया था और इसके बाद पुरुषों का यहां आना निषेध कर दिया गया है .यहां पर बच्चे तो पैदा होते हैं लेकिन जब पुरुष नहीं आते हैं तो बच्चे कहां से आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के उमोजा नाम का ये गांव जंगल से सटा हुा है. जहां करीब 250 महिलाएं घने जंगल में रहती हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: इस दिन होगा कौन बनेगा करोड़पति का धमाकेदार आगाज, देखें प्रोमो

महिलाओं के बारे में बताया जाता है कि सालों पहले यहां ब्रिटिश सैनिक आए और कुछ आदिवासी महिलाएं बकरियां और भेड़ चरा रही थीं. उसी बीच उन्होंने उनके साथ रेप किया और रेप का शिकार वे महिलाएं पुरुषों से घृणा करने लगीं और धीरे-धीरे सभी महिलाएं इसी कैटेगरी में आईं. वे पुरुषों से अलग होकर रहती हैं लेकिन सवाल ये है कि यहां की जनसंख्या कैसे बढ़ी?

यह भी पढ़ें: Set Max पर हर दूसरे दिन क्यों दिखाई जाती है Sooryavansham? जानें असली वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां कोई चमत्कार नहीं होता है बल्कि रात के अंधेरे में मर्द जंगलों में आते हैं और युवा लड़कियां उनके पास आती हैं और वे संबंध बनाते हैं. गर्भवती होने के बाद उनका रिश्ता खत्म हो जाता है और फिर बच्चे की देखभाल महिलाएं ही करती हैं और उन्हें पिता के बारे में भी नहीं बतातीं. सभी सुख सुविधा इन्होंने इसी जंगल में बना रखी है लेकिन कोई बाहर नहीं जाता.