भारत में आपने एक से एक रहस्यमयी चीजें देखी और सुनी होंगी. कहीं कि मान्यताएं होती हैं, तो कहीं पंपरा. यह तो हम सभी मानते हैं कि जिसने जन्‍म लिया है उसकी मौत निश्चित है. यहां कोई अमर नहीं है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह है जहां किसी की मृत्यु नहीं होती. कहा जाता है कि यहां रहने वाले हर व्‍यक्ति का भाग्य पहले से ही तय होता है और यहां रहने वाला हर कोई अमर है.

यह भी पढ़ें: देश का ये अनोखा गावं, जहां लोग अपने बच्चों के नाम हाईकोर्ट, गूगल रखते हैं

कहां है ये रहस्मयी जगह

हिमालय की वादियों में एक ऐसा ही रहस्‍य यहां छिपा हुआ है, जिसका आज तक कोई पता नहीं लगा पाया. ज्ञानगंज मठ हिमालय में एक बहुत‍ छोटी जगह है जिसे शांग्री’ला और शंभाला के नाम से भी जाना जाता है. यह एक रहस्‍यमयी जगह है, जिसके बारे मं आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: देश का ये अनोखा गावं, जहां लोग अपने बच्चों के नाम हाईकोर्ट, गूगल रखते हैं

क्‍या है ज्ञानगंज का कॉन्‍सेप्‍ट

ज्ञानगंज को एक प्राचीन भारतीय और तिब्‍बत की कहानी के रूप में जाना जाता है. यह एक शहर की कहानी है, जो आज तक दुनिया से छिपी हुई है. आपको बता दें कि तिब्‍ब्‍ती लोगों के बीच काफी मशहूर है. कहा जाता है कि ऋषि मुनि यहां तपस्‍या में लीन रहते हैं.

यह भी पढ़ें: मॉनसून के मौसम में घूमने के लिए हैं ये 5 बेस्ट जगह, जल्द बनाएं प्लान

योगविद्या में पारंगत

ज्ञानगंज मठ में रहने वाले ऋषि योग विद्या में पारंगत होते हैं, इस‍लिए ये आसानी से अपनी भावनाओं को नियंत्रित कर लेते हैं. जबकि एक आम इंसान ऐसा नहीं कर सकता. इंसान का किसी चीज पर बस नहीं है, जबकि यहां रहने वाले ऋषि मौत को भी हरा देते हैं और अमर रहते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.