Sarkari Naukri 2022:
सरकारी नौकरी की इच्छा तो हर अभ्यर्थी रखता है. जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करके
तैयारी करता है और इंतजार करता है, उस मौके का जब वह अच्छा प्रदर्शन करके सरकारी
नौकरी(Sarkari Naukri) को हासिल कर सके. तो आपको बता दें कि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी
निकलकर सामने आ रही है. दरअसल आईसीएआर-कृषि विज्ञान केंद्र(Krishi Vigyan Kendra Recruitment 2022), इडुक्की, केरल(Kerala jobs) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की
मांग की है. आईसीएआर-कृषि विज्ञान केंद्र की इस भर्ती के द्वारा विषय विशेषज्ञ, कुशल
सहायक कर्मचारी जैसे पदों को भरा जाना है.

यह भी पढ़ें:MPSC Recruitment: मेडिकल ऑफिसर के 400 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें डिटेल

पदों का विवरण, आयुसीमा एवं योग्यता

इस भर्ती में पहला पद सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट
(बागवानी) का है, जिसके लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
बागवानी में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता रखना अनिवार्य है. वहीं इस भर्ती में
जारी दूसरे पद की अगर बात करें, तो वह है कुशल सहायक कर्मचारी, जिसके लिए आवेदक
का मैट्रिक या समकक्ष योग्यता रखना जरूरी है. वहीं इस भर्ती में आयु सीमा निर्धारण
की बात करें, तो आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा कुशल
सहायक स्टाफ के पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित है. अनुसूचित
जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और पीएच उम्मीदवारों को सरकारी आदेश
के अनुसार आयु
में छूट प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें:NABARD Recruitment 2022:मैनेजर पदों पर भर्ती, जानें वेतन से लेकर योग्यता तक

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए आपको बैंक से 500/- रुपये का
डिमांड ड्राफ्ट, एसबीआई
(भारतीय स्टेट बैंक) में तैयार करना होगा, जिसे आवेदन के साथ संलग्न करना होगा.

यह भी पढ़ें:बिना निवेश किए नौकरी के साथ शुरू करें ये जबरदस्त Business, होगी मोटी कमाई!

ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन की इच्छा रखने वाले
उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में विधिवत हस्ताक्षरित आवेदन पत्र को प्रमाण
पत्र की स्व-सत्यापित प्रतियों (आवेदन में चिपकाए गए जन्म प्रमाण और स्व-सत्यापित
फोटो) के साथ “अध्यक्ष, भाकृअनुप-कृषि
विज्ञान केंद्र” (बीएसएस),
संथानपारा, इडुक्की
जिला-685619, केरल”
केवल डाक द्वारा भेजने का विकल्प दिया गया है. इसके बाद आवेदकों को लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और साक्षात्कार के लिए
बुलाया जाएगा.