UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है.आयोग ने इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है. वह आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए की लास्ट डेट 14 जुलाई है. इस भर्ती अभियान के द्वारा 13 पदों को भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें: DRDO ने साइंटिस्ट के 630 पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी डिटेल 

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से एरोनॉटिकल ऑफिसर (Aeronautical Officer) के 6 पद, प्रोफेसर (Professor) के 1 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 5 पद और इंजीनियर और शिप सर्वेयर (Engineer and Ship Surveyor) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UPSC CMS एडमिट कार्ड को इन स्टेप्स से करें डाउनलोड, परीक्षा 17 जुलाई को

आवश्यक पात्रता मानदंड

इस भर्ती के जरिये कई अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी. इन सभी पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है.

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment: रेलवे ने कई विभागों में निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अप्लाई शुल्क का भुगतान करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को भर्ती के लिए 25 रुपये का भुगतान करना होगा. यह भुगतान एसबीआई की नेट बैंकिंग के जरिये या नकद किया जा सकता है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई अप्लाई शुल्क नहीं देना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BARC में 10वीं पास के लिए निकली नौकरियां, जानिए कैसे करें आवेदन

इस तरह करें अप्लाई

इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.

इसके बाद अभ्यर्थी “ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS” लिंक पर क्लिक करें.

अब उम्मीदवार यहां दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अपना अप्लाई करें.