उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. APO भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 21 मई 2022 तक कर सकते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

नोटिस के अनुसार परीक्षा फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 मई 2022 है. यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी की 44 वैकेंसी है. सहायक अभियोजन अधिकारी पद के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को कम से कम LLB किया होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः SSC के जरिए 10वीं पास के लिए हजारों नौकरियां, 30 अप्रैल तक करें आवेदन

UPSSC APO भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों को वरीयता भी मिलेगी. नियम के अनुसार प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल सेवा दी हो या एनसीसी बी सर्टिफिकेट वाले युवाओं को वरीयता मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः भारतीय मानक ब्यूरो में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

APO भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2022 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए यानी उनका जन्म 02 जुलाई, 1982 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए. दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1967 के पूर्व का नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में इन पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन प्रक्रिया

प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य (लिखित परीक्षा) में शामिल किए जायेंगे, जिसके लिए आयोग के निर्देशानुसार सफल अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करना होगा. मुख्य परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा.

यह भी पढ़ेंः BSSC द्वारा सचिवालय सहायक समेत सरकारी विभागों में बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

आवेदन के लिए शुल्क लिया जा रहा है इसमें अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर/ओबीसी के लिये 125 रुपये, एसएसी और एसटी के लिए 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों से 25 रुपये का शुल्क लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः इंटेलीजेंस ब्यूरो में 150 पदों पर होगी भर्ती, IB से जुड़ने का शानदार मौका