हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के जरिए बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. विभिन्न विभागों, नियमों, बोर्डों और संगठनों के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर करीब 26 हजार भर्तियां की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, इसकी विज्ञप्ति 5 मई को ही जारी की गई थी. लेकिन 31 मई को नया नोटिस जारी कर आवेदन करने के मौके को बढ़ा दिया गया है. यानी अब उम्मीदवार 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका न गंवा देना, 10वीं पास तुरंत करें आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार अपना आवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन करने पहले नोटिफिकेशन को जरूर अच्छी तरह पढ़ लें.

यह बी पढ़ेंः NHM WB Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में CHO की निकली भर्तियां, जानें डिटेल्स

उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अपने विवरणों का जरिए लॉगइन कर अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा इसके लिए 500 रुपये शुल्क अदा करने होंगे. और SC/BC/ EWS कैटेगरी के लिए 250 रुपये फीस है. उम्मीदवारों आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. उम्मीदवार 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 13 जुलाई तक शुल्क जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः AAI Junior Executive Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, 1.4 लाख होगी सैलरी

आवेदन करने के लिए फॉलो करें स्टेप्स

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं.

-‘HSSC CET registration’ लिंक पर क्लिक करें.

– पहले खुद को पंजीकृत करें फिर आवेदन फॉर्म भरें.

– सही आकार में आवश्यक डिटेल्स और डॉक्यूमेंट दर्ज करें

– आवेदन फीस का भुगतान करें.

– अब आवेगन फॉर्म को सबमिट करें.