राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार शिक्षक की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है. आयोग ने सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) के पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 21 जून 2022 तक चलेगी. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Army Recruitment 2022: भारतीय सेना में 383 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीनियर टीचर के लिए कुल 417 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों के पास संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में आवेदन करने का विकल्प है. सबसे अधिक सामाजिक विज्ञान विषय के लिए भर्ती निकाली गई है.
यह भी पढ़ेंः इंडियन कोस्ट गार्ड के ग्रुप C के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
किस विषय के लिए कितने पद
सामाजिक विज्ञान- 121 पदों पर भर्ती
संस्कृत- 91 पदों पर भर्ती
विज्ञान- 82 पदों पर भर्ती
हिंदी- 56 पदों पर भर्ती
गणित- 47 पदों पर भर्ती
अंग्रेजी- 21 पदों पर भर्ती
यह भी पढ़ेंः रेल सूचना प्रणाली केंद्र में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल्स के लिए निकली भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया
योग्यता की बात करें तो सीनियर टीचर पदों के तहत विभिन्न विषयों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार नोटिफिकेश को अच्छी तरह से देख सकते हैं. आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट होगी. चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होगा. जिसमें वस्तुनिष्ठ सवाल किये जाएंगे. यानी प्रश्नों के वैकल्पिक उत्तर होंगे.
यह भी पढ़ेंः Indian Bank में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल
कैसे करें आवेदन
– सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
– यहां ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
– यहां उपलब्ध ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर)’ को भरें.
– ओटीआर भरने के बाद अपना विवरण दर्ज करें.
– इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन कब से शुरू