शिक्षक की नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ओडिशा ने टीजीटी और तेलुगु शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) और तेलुगु शिक्षकों के कुल 6720 पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 30 सितंबर तक जारी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः SSC GD Constable 2021: 25 हजार से ज्यादा कांस्टेबल की भर्ती, जल्दी करें आवेदन

उम्मीदवार डीएसई dse odisha पर dseodisha.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल वैकेंसी 6720 में 3136 टीजीटी आर्ट्स और 1842 टीजीटी साइंस, टीजीटी सीबीजेड और 25 तेलुगू शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकाली हैं.

डीएससी ओडिशा भर्ती 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वालों को अक्टूबर 2021 के तीसरे सप्ताह में निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. बता दें टीजीटी पदों पर भर्तियां संविदा यानी कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ISRO ने 10 पास के लिए निकाली भर्ती, जानें आवेदन से लेकर सैलरी तक सारी डिटेल

तेलुगु टीचर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को आर्ट्स डिग्री के साथ तेलुगु में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एसईबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत है और तेलुगु बीएड एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से होना चाहिए.

टीजीटी आर्ट्स पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला / वाणिज्य में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से शास्त्री (संस्कृत) की डिग्री होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः पंजाब हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर पद पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल