कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार पदों के पेपर 2 के लिए साउथ रीजन (SR) और पूर्वी क्षेत्र (ER) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sscsr.gov.in और sscer.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस प्रवेश पत्र एसएससी एनआर और एसएससी केकेआर वेबसाइटों पर भी अपलोड किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Indian Army और Indian Navy में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल्स

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड लिंक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र (NWR), मध्य क्षेत्र (CR), मध्य प्रदेश क्षेत्र (MPR), उत्तर पूर्वी क्षेत्र (NER) और पश्चिमी क्षेत्र में sscnwr.org, ssc-cr.org.in, ssc-cr.org.in, ssc.mpr.org, www.sscner.org.in और http://www.sscner.org.in पर पहले से ही मौजूद है. एग्जाम 5 जुलाई 2022 से 22 जुलाई 2022 तक आयोजित किए जाएंगे.

एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2022 के साथ और क्या ले जाना होगा?

1. दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो

2. एक ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ जिसमें जन्मतिथि वही हो जो प्रवेश पत्र पर छपी हो. यदि फोटो पहचान पत्र में जन्मतिथि नहीं है तो उम्मीदवार को अपनी जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में मूल रूप में एक अतिरिक्त प्रमाण पत्र भी लाना होगा.

यह भी पढ़ें: NIELIT Recruitment 2022: यहां कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2022

प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद आयोग उन सफल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा जिन्हें एसएससी एमटीएस पेपर 2 के लिए बुलाया जाएगा.

एसएससी एमटीएस पेपर 1 एग्जाम पैटर्न 2022

उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर एक पेपर दिया जाएगा. इसमें अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के सवाल होंगे. हर विषय में 25 नंबर के 25 सवाल होंगे. उम्मीदवार को इस पेपर को करने के लिए एक घंटा 30 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कब होगा RRB Group D का एग्जाम, कितने भरे जाएंगे पद, जानें सब कुछ

कैसे डाउनलोड करें एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2022

1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा.

3. अब आप यहां मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें.

4. सबमिट करने के बाद आप अपना एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे.