सरकारी बैंक में पीओ (PO) के रूप में सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) ने आखिरकार प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख, परीक्षा तिथियों और अन्य सूचनाओं का उल्लेख करते हुए अधिसूचना जारी की है. एसबीआई पीओ अधिसूचना 2022 के मुताबिक, एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 22 सितंबर 2022 से आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर शुरू होगा. एक और बात का ध्यान रखना होगा कि पंजीकरण की प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब शुल्क के भुगतान के लिए आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से बैंक में शुल्क जमा किया जाता है.
यह भी पढ़ें: KGBV Recruitment 2022: शिक्षा विभाग में निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रारंभिक परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को एसबीआई पीओ की मेंस परीक्षा और उसके बाद साइकोमेट्रिक टेस्ट में बैठने का अवसर मिलेगा.
बता दें कि बैंक साल 2022 के लिए लगभग 1673 रिक्तियों को भर रहा है. एक और जरूरी बात का ध्यान रखें कि एसबीआई पीओ 2022 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और उनकी आयु 30 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल के टेक्नीशियन पद पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स
महत्वपूर्ण तिथियां-
एसबीआई पीओ 2022 अधिसूचना की तारीख- 21 सितंबर 2022
एसबीआई पीओ 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 सितंबर 2022
एसबीआई पीओ 2022 ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 12 अक्टूबर 2022
एसबीआई पीओ 2022 प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022
एसबीआई पीओ 2022 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड की तारीख- दिसंबर 2022 का पहला या दूसरा हफ्ता
एसबीआई पीओ 2022 प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की तारीख- दिसंबर 2022 या जनवरी 2023
यह भी पढ़ें: EPFO Recruitment 2022: असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती जारी, जल्द करें अप्लाई
एसबीआई पीओ 2022 मेंस परीक्षा की तारीख- जनवरी 2023 या फरवरी 2023
एसबीआई पीओ 2022 मेंस परीक्षा का रिजल्ट- फरवरी 2023
एसबीआई पीओ 2022 साइकोमेट्रिक की तारीख- फरवरी या मार्च 2023
एसबीआई पीओ 2022 इंटरव्यू और ग्रुप एक्सरसाइज की तारीख- फरवरी या मार्च 2023
एसबीआई पीओ 2022 फाइनल रिजल्ट की तारीख- मार्च 2023 के बाद